विदेश

जानिए कहां पर किस राष्ट्रपति ने अपने पसंदीदा कुत्ते की 50 फीट ऊंची सोने की मूर्ति लगवाई


अश्गाबात। नेताओं का मूर्ति प्रेम जग जाहिर है और यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलता है। इसी क्रम में तुर्कमेनिस्तान के शासक ने अपने पसंदीदा कुत्ते की करीब 50 फुट ऊंची मूर्ति बनवाई है।

इतना ही नहीं इस मूर्ति को तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात के नए इलाके में स्थापित किया गया है। 2007 से देश की सत्ता पर काबिज गुरबांगुली बेर्दयमुखमेदोव ने बीते बुधवार को अलबी प्रजाति के इस कुत्त की विशाल मूर्ति का अनावरण किया। वहां की सरकार के मुताबिक यह मूर्ति कांसे की बनाई गई है और इस पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई गई है। मूर्ति की ऊंचाई 20 फुट की है। कुत्ते की इस मूर्ति को वहां के नए इलाके अश्गाबात में स्थापित किया गया है जहां सरकार के अधिकारियों के रहने की व्यवस्था की गई है।

बता दें कि गुरबांगुली बेर्दयमुखमेदोनव कुर्ते की इस प्रजाति को वहां लोग खूब पसंद करते है। इस नस्ल के कुत्ते वहीं पैदा होते हैं इसलिए उन्हें तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रीय पहचान से भी जोड़ कर देखा जाता है। तुर्कमेनिस्तान की सरकार ने कुत्ते के लिए खजाना खोल दिया जबकि देश के लोग गरीबी में जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। तेल और प्राकृतिक गैस की वजह से देश की अर्थव्यवस्था का विस्तार हो रहा है लेकिन इसका लाभ सिर्फ वहां के अमीर लोगों को ही मिल रहा है।

 

Share:

Next Post

जानिए अगले 10 दिनों की बैंक हॉलीडे लिस्ट, लगातार तीन दिन रहेंगे बंद

Fri Nov 13 , 2020
नई दिल्ली। आपको बैंकिंग से जुड़े काम करवाने हैं तो अगले कुछ घंटों में निपटा लें। अगर ऐसा नहीं किया तो आपको तीन दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, देश के अधिकतर हिस्से में लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों अगले तीन दिन तक बैंकों में छुट्टी […]