खेल

आयरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉय टॉरेंस का 72 वर्ष की आयु में निधन

डबलिन। आयरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉय टॉरेंस का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। क्रिकेट आयरलैंड ने शनिवार को उक्त जानकारी दी। 

क्रिकेट आयरलैंड ने एक बयान में कहा, “क्रिकेट आयरलैंड, सभी कर्मचारी और आयरिश क्रिकेट परिवार – रॉय टॉरेंस के निधन से दुखी हैं।” 


टॉरेंस, जो एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज थे, का जन्म 1948 में लंदनडेरी में हुआ था। उन्होंने 20 जुलाई, 1966 को आयरलैंड के लिए पदार्पण किया था। उन्होंने 1966 से 1984 के बीच 30 मैच खेला था,जिसमें उन्होंने 77 विकेट हासिल किया था,जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर सात विकेट था। 

क्रिकेट आयरलैंड के अध्यक्ष रॉस मैककॉलम ने एक बयान में कहा, “मैं अपने महान दोस्त, रॉय टॉरेंस के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं। रॉय वास्तव में एक शानदार चरित्र वाले बेहतरीन आयरिश क्रिकेटर थे। उनके निधन से व्यक्तिगत रूप से मुझे काफी क्षति हुई है।” संन्यास लेने के बाद, टॉरेंस वर्ष 2000 में आयरिश क्रिकेट यूनियन के अध्यक्ष बने और 2004 में वह आयरलैंड मेंस टीम के मैनेजर बने। मैनेजर की भूमिका में वह 12 साल तक रहे। 

Share:

Next Post

पाकिस्तान में स्पूतनिक वी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी

Sun Jan 24 , 2021
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने रूस में विकसित कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। एक सरकारी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। सरकारी आदेश के तहत एक स्थानीय दवा कंपनी को स्पूतनिक वी वैक्सीन के आयात और वितरण के लिए अधिकृत किया गया है। स्पूतनिक वी तीसरी वैक्सीन है जिसके […]