विदेश

ग्रीन पासपोर्ट वालों को ही इस्राइल दे रहा रेस्तरां और सिनेमा में एंट्री

येरुशलम। इस्राइल में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है। इस्राइल में कोविड टीकाकरण अभियान जारी है। इस्राइल में करीब आधी आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है। इस्राइल में जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की दो डोज दी जा चुकी हैं, उनके लिए ग्रीन पासपोर्ट इश्यू किया जा रहा है। ग्रीन पासपोर्ट वाले लोग ही नाइट क्लब बार, रेस्तरां और सिनेमा जा सकते है, जिनके पास ग्रीन पासपोर्ट नहीं है, वो लोग बाहर नहीं निकल सकते हैं। इस्राइल के इस तरीके को कई देश अपने यहां लागू कर रहे हैं।


इस्राइल पिछले सालभर से ठप पड़ी अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इस्राइल दुनियाभर में सबसे तेजी से कोविड टीकाकरण करने वाले देश के तौर पर सामने आया है। बता दें कि इस्राइल की आबादी करीब 90 लाख है, जिनमें से 40 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की दो डोज दी जा चुकी हैं। उम्मीद है कि मार्च के अंत तक यहां की 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण हो चुका होगा।

इस्राइल में जब बड़ी आबादी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है, ऐसे में इस्राइली सरकार उन लोगों को खास पासपोर्ट जारी कर रही है। ग्रीन पासपोर्ट नाम से ये दस्तावेज एक तरह का संकेत है कि पासपोर्ट-धारी से अब कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं। इस्राइल में जो भी टीकाकरण कराने से मना करेगा, उसके सार्वजनिक जगहों पर जाने और किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने पर पाबंदी रहेगी। वहीं जो लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और यह साबित कर चुके हैं कि उनके शरीर में एंटीबॉडी हैं, वे भी हरे ग्रीन पासपोर्ट के हकदार हैं।

इस्राइल का ग्रीन पासपोर्ट जारी करने का मकसद दूसरे देशों का डर खत्म करना है। अभी या तो ज्यादातर देशों ने कई संक्रमित देशों के लिए सीमाएं बंद कर रखी हैं। अगर यात्राएं हो भी रहीं हैं, तो पहले विदेशियों की जांच होती है और फिर क्वारंटाइन रखा जाता है। ये समय और धन की भी बर्बादी है, ऐसे में ग्रीन पासपोर्ट इस डर और पैसों की बर्बादी से राहत दे सकता है।

इसके साथ ही ये देश ग्रीस और साइप्रस जैसे देशों से बातचीत की प्रक्रिया में है ताकि अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को शुरू किया जा सके। वहीं सर्बिया, रोमानिया और चीन भी सीमाएं खोलने के लिए बातचीत जारी है। बता दें कि इस्राइल के ग्रीन पासपोर्ट जारी करने की पहल दूसरे देशों के लिए भी कारगर साबित हो सकती है। बता दें कि पहले से ही इस तरह के इम्यूनिटी सर्टिफिकेट की बात हो रही थी।

इस्राइल के संगीतकार अवीव गेफेन ने एक साल बाद म्यूजिक कॉन्सर्ट किया, जिसमें 300 लोगों के सामने लाइव परफॉर्मेंस दी। इस दौरान उन्होंने कॉन्सर्ट में आए लोगों से कहा कि आज की रात एक चमत्कार हो रहा है।

Share:

Next Post

Airstrike in Syria के बाद बाइडेन ने ईरान को दी सावधान रहने की चेतावनी

Sat Feb 27 , 2021
वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने शुक्रवार को सीरिया में की गई एयरस्ट्राइक (Airstrike in Syria) के बाद शनिवार को ईरान को सावधान रहने की चेतावनी दी है। बाइडेन ने कहा है कि आप इससे छुटकारा नहीं पा सकते, इसलिए सावधान रहें। पेंटागन के प्रमुख प्रवक्ता जॉन किर्बी (John kirby) […]