विदेश

इजरायल का गाजा में ताबड़तोड़ हमला, निशाने पर अस्पताल; 3300 बच्चों की मौत का दावा

तेल अवीवः इजरायल-हमास के बीच आज युद्ध का 23वां दिन है. एक तरफ इजरायली सेना हमास पर हमला कर रही है. वहीं दूसरी तरफ लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के खिलाफ भी ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक कर रही है. 2.3 मिलियन लोगों की आबादी वाले गाजा पट्टी में चिकित्सा अधिकारियों ने रविवार को कहा कि 3,324 नाबालिगों सहित 8,005 लोग मारे गए हैं. इस बीच इजरायली सेना गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में पहुंच चुकी है, जहां उसका दावा है कि हमास के लड़ाके वहीं ठिकाने बनाकर छिपे हुए हैं. सोमवार की सुबह-सुबह उत्तरी गाजा में दो प्रमुख अस्पतालों के आसपास फिलिस्तीनियों को इजरायल के हवाई और ग्राउंड अटैक का सामना करना पड़ा.


इजरायली सेना टैंकों के साथ गाजा पट्टी के क्षेत्रों में जमीन पर उतर चुकी है. वहीं फिलिस्तीन के आम लोगों की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार चिंता जाहिर की जा रही है. फिलिस्तीनी मीडिया ने कहा कि इजरायली हवाई हमलों ने गाजा शहर के शिफा और अल-कुद्स अस्पतालों के पास के इलाकों को निशाना बनाया और एन्क्लेव के दक्षिण में खान यूनिस शहर के पूर्व में एक सीमा क्षेत्र में फिलिस्तीनी आतंकवादी इजरायली बलों के साथ भिड़ गए.

सोमवार की लड़ाई पर हमास या इजरायली सेना की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई. इजरायल द्वारा फिलिस्तीनी एन्क्लेव के पश्चिमी तट पर युद्ध टैंकों की तस्वीरें जारी करने के कुछ घंटों बाद बमबारी हुई. ऑनलाइन पोस्ट की गई कुछ तस्वीरों में इजरायली सैनिकों को गाजा के अंदर इजरायली झंडा लहराते हुए भी दिखाया गया है. रॉयटर्स तस्वीरों की पुष्टि नहीं कर सका. रविवार को फोन और इंटरनेट कटौती की समस्या थोड़ी हल होती हुई नजर आई. लेकिन दूरसंचार प्रदाता पालटेल ने कहा कि इजरायली हवाई हमलों ने एन्क्लेव के उत्तरी हिस्सों के कुछ हिस्सों में इंटरनेट और फोन सेवा को फिर से बाधित कर दिया है, जहां हमास के कमांड सेंटर हैं.

Share:

Next Post

karwa chauth : कैसे रखे करवा चौथ का व्रत और क्‍या रखनी चाहिए सावधानी !

Mon Oct 30 , 2023
भोपाल (Bhopal)। सनातन धर्म में करवा चौथ (karwa chauth) का पर्व बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए […]