टेक्‍नोलॉजी विदेश

iPhone की वजह से बची इस्राइली सैनिक की जान, जवान से मिले नेतन्याहू

जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल-हमास (Israel Hamas War) के बीच गाजा में दो महीने से अधिक समय से संघर्ष जारी है। सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमास के हमले के बाद से शुरू हुए युद्ध में दोनों तरफ से अब तक हजारों लोगों की जान (thousands people lost their lives) जा चुकी है। युद्ध के बीच चौंकाने वाली खबरें भी सामने आ रही हैं। इस बीच मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एपल के आईफोन (Apple’s iPhone) के कारण एक इस्राइली सैनिक की जान बच (Israeli soldier’s life saved) गई। ऐसा दावा है कि एपल के आईफोन ने बुलेट को रोक दिया, इससे इस्राइली सैनिक को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और उसकी जान बच सकी।


रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने अस्पताल में भर्ती सैनिक से मुलाकात की और उसे एक नया आईफोन दिया। पीएम नेतन्याहू के अस्पताल जाकर सैनिक से मुलाकात करने और नया आईफोन देने का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। जिसमें नेतन्याहू बुलेट लगने से टूटे आईफोन को हाथ में लेकर देख रहे हैं। फोन पर बुलेट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।

एपल का दावा है कि उसके आईफोन डस्ट और वाटरप्रूफ के साथ बहुत अधिक तापमान में भी काम कर सकते हैं। इस घटना के बाद से कहा जा रहा है कि आईफोन बुलेटप्रूफ भी हैं। पहले भी हो ऐस चुका है, जब आईफोन के कारण किसी शख्स की जान बच गई है। साल 2022 में आईफोन के कारण यूक्रेन के एक सैनिक की जान बच गई थी।

Share:

Next Post

GAZA: हमास के आतंकियों ने Israel पर दागे 30 रॉकेट, स्कूल पर भी गिरा मिसाइल का टुकड़ा

Fri Dec 22 , 2023
जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल हमास (Israel Hamas War) के बीच युद्ध जारी है। इस बीच गुरुवार को हमास (Hamas) ने इस्राइल (Israel) पर एक के बाद एक करके 30 रॉकेट (fires 30 massive rocket) दागे। मीडिय रिपोर्ट के मुताबिक, सात अक्तूबर से अब तक हमास इस्राइल के खिलाफ 12 हजार से अधिक मिसाइलें (More than 12 […]