बड़ी खबर

ISRO का सैटेलाइट साल के पहले मिशन पर जाने के लिए तैयार, जानिए क्या काम करेगा यह उपग्रह

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो (ISRO) के इस साल के पहले सैटेलाइट के लॉन्चिंग के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इसरो अपने सैटेलाइट को 14 फरवरी को सुबह 5:59 बजे लॉन्च करेगा. पीएसएलवी यान (PSLV-C52) से इस उपग्रह को आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्री हरिकोटा से छोड़ा किया जाएगा. पीएसएलवी के जरिए धरती के पर्यवेक्षण उपग्रह (orbit earth observation satellite EOS-04) को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. इस उपग्रह के लॉन्च होने की उलटी गिनती की शुरुआत आज सुबह 4 बजकर 29 मिनट से हो चुकी है. 25 घंटे 30 मिनट की उलटी गिनती के बाद पीएसएलवी के माध्यम से इस उपग्रह को छोड़ा जाएगा.

इसरो ने एक ट्वीट में बताया कि पीएसएलवी-सी52, ईओएस-04 मिशन के प्रक्षेपण के लिए 25 घंटे 30 मिनट की उलटी गिनती आज सुबह 04:29 बजे से शुरू हो गई है. पीएसएलवी-सी52 के जरिए 1,710 किलोग्राम वजन वाला ईओएस-04 उपग्रह को सूर्य की ध्रुवीय कक्षा में धरती से 529 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया जाएगा.


स्टूडेंट्स का सैटेलाइट भी होगा लॉन्च
ईओएस-04 उपग्रह एक रडार इमेजिंग उपग्रह है. इसका उपयोग किसी भी मौसम में पृथ्वी की उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें लेने में होगा. इनसे कृषि, वन, पौधरोपण, मिट्टी में नमी, पानी उपलब्धता और बाढ़ ग्रस्त इलाकों के नक्शे को तैयार करने में मदद मिलेगी. इस मिशन के साथ दो छोटे-छोटे सैटेलाइट को भी लॉन्च किया जा रहा है. इनमें से एक (INSPIREsat-1) सैटेलाइट है जिसे आईआईएसटी (Institute of Space Science and Technology -IIST) के छात्रों ने अमेरिका के कोलोराडो यूनिवर्सिटी में लेबोरेटरी ऑफ एटमॉसफेयर एंड स्पेस फिजिक्स (Laboratory of Atmospheric and Space Physics) के छात्रों के साथ मिलकर बनाया है. इस सैटेलाइट में सिंगापुर के एनटीयू के छात्रों ने भी सहयोग दिया है. इस सैटेलाइट में मौजूद पेलोड्स सूर्य की उष्मा को बेहतर ढंग से समझ पैदा करने में मदद करेंगे.

पृथ्वी की सतह का सटीक तापमान
दूसरा सैटेलाइट है आईएनएस-2टीडी (INS-2TD). यह उपग्रह इसरो और भूटान का संयुक्त उपग्रह है. इसमें थर्मल इमैजनिंग कैमरा और पेलोड्स लगे हुए हैं. यह सैटेलाइट पृथ्वी की सतह का तापमान सटीक तरीके से मापेगा. इसके अलावा आद्र भूमि, झील, जंगल, फसल आदि का बेहतर ढंग से आकलन कर सकेगा. पीएसएलवी से इसरो की यह 54वीं उड़ान होगी और PSLV-XL के साथ यह इसरो का 23वां मिशन होगा.

Share:

Next Post

आर्थ‍िक ताकत बनते भारत का ये है बड़ा राज, इस साल हर पांचवें दिन बन रही एक कंपनी यूनिकार्न

Sun Feb 13 , 2022
नई दिल्ली । नए साल में हर पांचवें दिन भारत (India) में एक यूनिकार्न कंपनी (Unicorn Company) तैयार हो रही है। यूनिकार्न क्लब (Unicorn Club) में एक अरब डालर यानी वर्तमान भाव पर करीब 7,500 करोड़ रुपये मूल्य की कंपनी को शामिल किया जाता है। नए साल के बीते 43 दिनों में देश की आठ […]