टेक्‍नोलॉजी

Aadhaar में गलत नाम, पता, जन्म तिथि अब ठीक करना हुआ आसान, जानिए कैसे

नई दिल्ली। कई बार जल्दबाजी में लोग आधार कार्ड (aadhar card) में अपनी गलत डिटेल्स दर्ज करा देते हैं जिससे उन्हें बाद में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। तो अगर आपके आधार कार्ड में नाम, पता, (Name, Address) डेट ऑफ़ बिर्थ (date of birth) से जुड़ी कोई डिटेल गलत है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कर लें। वरना आपके कई काम अटक सकते हैं। बता दें कि अब ये काम आप सिर्फ mAadhaarApp के जरिए कर सकते हैं।

App के जरिए नाम, पता, डेट ऑफ़ बिर्थ से जुड़ी डिटेल सही कराना बेहद आसान और सेकंड्स का काम है। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे mAadhaarApp के जरिए अपनी डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं:


Aadhaar में नाम, पता, डेट ऑफ़ बिर्थ को कैसे करें ठीक

  • इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से आपको mAadhaarApp डाउनलोड करना होगा। आप चाहे तो सीधा इन लिंक पर भी क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं: यहां से डाउनलोड करें mAadhaar app
  • https://tinyurl.com/yx32kkeq (Android)
  • https://tinyurl.com/taj87tg (iOS)
  • इसके बाद आपको ‘रजिस्टर माय आधार’ पर क्लिक कर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा, जहां आपको OTP मिलेगा। OTP दर्ज करने के बाद आप mAadhaarApp में लॉग इन कर पाएंगे।
  • लॉग इन करने के बाद आपका आधार आपको ऐप में दिखने लगेगा, जहां आपको अपना नाम और आधार नंबर की लास्ट 4 डिजिट नजर आने लगेंगी।
  • इसके बाद आप My Aadhaar पर क्लिक करें यहां आपको Aadhaar Update का कॉलम दिखेगा, यहां क्लिक कर आपको कैपचा डालना है और रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक करना है।
  • OTP आ जाने के बाद आपके पास अपडेट विंडो open हो जाएगी जहां आप नाम, पता, डेट ऑफ़ बिर्थ में चेंज कर सबमिट कर सकते हैं। बता दें कि हर अपडेट के लिए 50 रुपये का चार्ज लिया जाएगा।
Share:

Next Post

UAE : राष्ट्रपति शेख खलीफा का हुआ निधन, देश में 40 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

Fri May 13 , 2022
अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान (Abu Dhabi Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan) का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। सरकार की ओर से जायद अल नहयान के निधन पर 40 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया […]