टेक्‍नोलॉजी

कम कीमत में Jio का 84 दिनों वाला सस्ता प्लान, जानिए फायदे

नई दिल्ली।  मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम (Telecom) कंपनी (Reliance Jio) के पास अपने प्रीपेड यूजर्स (prepaid users) के लिए ढेरों प्लान्स उपलब्ध हैं जो 15 रुपये से शुरू हो जाते हैं। आपके भी घर में WiFi लगा है और ऐसे में आप घर के बाहर जाने पर ही मोबाइल डेटा (mobile data) का इस्तेमाल करते हैं इस वजह से लंबी वैलिडिटी (validity) वाला ऐसा प्लान तलाश रहे जो डेटा तो दे लेकिन वैलिडिटी (validity)  ज्यादा ऑफर करे या फिर आपके मोबाइल डेटा (mobile data) की खपत कम है तो हम आज आपको 400 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले एक शानदार (Jio Plan) के बारे में बताने जा रहे हैं। 400 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले इस प्लान को उन जियो यूजर्स (users) को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिनके घर में WiFi लगा है या फिर जिन्हें कॉलिंग (calling) और लंबी वैलिडिटी (validity) की जरूरत है। जिन यूजर्स के घर पर वाई-फाई है उन्हें केवल बाहर जाने पर ही मोबाइल डेटा (mobile data) की जरूरत पड़ती है और ये प्लान 6GB डेटा के साथ फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) और लंबी वैधता के अलावा 1000 एसएमएस भी ऑफर करता है।


जियो के 395 रुपये वाले इस प्लान के साथ कंपनी यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है। Jio Prepaid Plans के पोर्टफोलियो में 84 दिनों की वैलिडिटी वाला ये सबसे सस्ता प्लान है। आइए आपको प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की भी जानकारी देते हैं। इस प्लान के साथ केवल डेटा, फ्री कॉलिंग और एसएमएस के अलावा मूवीज देखने के लिए Jio Cinema, लाइव टीवी देखने के लिए Jio Tv, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री

Share:

Next Post

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 3200 नए केस, एक मरीज की मौत

Sun Jan 2 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना (COVID-19) के मामलों में वृद्धि का दौर लगातार जारी है। रविवार को दिल्ली में कोरोना (corona in delhi) के करीब 3200 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों (infected) का कुल आंकड़ा बढ़कर 14.54 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी (positivity) दर भी बढ़कर 4.42 फीसदी पर पहुंच […]