भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

युवाओं को आजादी के अमर नायकों के आदर्शों की शिक्षा देना जरूरी: राज्यपाल

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि युवाओं में देशप्रेम की भावना को सशक्त करने के लिये जरूरी है कि उन्हें देश के समृद्धशाली इतिहास और देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के आदर्शों और सिद्धांतों की शिक्षा दी जाए। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के लिए यह जानना आवश्यक है कि देश को आजादी कैसे मिली और इसके लिये किन महापुरुषों और क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी।


राज्यपाल ने ऐतिहासिक उपलब्धि पर महाविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को बधाई देते हुये इसके संस्थापक शिक्षाविद एवं साहित्यकार स्व. पंडित हरिकृष्ण त्रिपाठी को नमन किया। उन्होंने कहा कि स्व. त्रिपाठी निष्ठापूर्ण और समर्पित भाव से राष्ट्र और समाज सेवा करने वाले बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे। पटेल ने लगातार पचास वर्ष से शैक्षणिक संस्थान के संचालन तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयत्न करने के लिये जानकी रमण ट्रस्ट की सराहना भी की। राज्यपाल ने महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में आमंत्रित करने के लिए महाविद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महर्षि जाबालि के गौरव से पल्लवित एवं रानी दुर्गावती के शौर्य की साक्षी संस्कारधानी जबलपुर आना गौरव और सम्मान की बात है।

Share:

Next Post

राजस्व बढ़ाने और संग्रहण के लिए करदाताओं से बेहतर संवाद करें

Sun Jul 31 , 2022
मुख्यमंत्री ने कहा… कर संचयन की सरल और स्वच्छ व्यवस्था की जाए भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राजस्व संग्रहण में वृद्धि के लिए छोटे करदाताओं को विश्वास में ले कर उन्हें शिक्षित करते हुए कार्य-योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। करदाताओं से बेहतर संवाद और उन्हें अद्यतन जानकारियाँ उपलब्ध कराने के […]