बड़ी खबर

दो स्तरों पर होगी पहलगाम में हुए आईटीबीपी बस हादसे की जांच


नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर (Jammu-Kshmir) के पहलगाम में (In Pahalgam) हुए बस हादसे (Bus Accident) की दो स्तरों पर (At Two Levels) आईटीबीपी (ITBP) और जम्मू कश्मीर पुलिस (JK Police) जांच करेगी (Will be Investigated) । जम्मू कश्मीर के चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही एक बस मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी । इस हादसे में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के 7 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 30 से ज्यादा घायल हुए थे। इस बस में आईटीबीपी के 37 जवानों सहित कुल 39 जवान सवार थे।


शुरुआती तौर पर इस हादसे की वजह बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि अब इस पूरी मामले पर आईटीबीपी ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं दूसरी तरफ बस जम्मू कश्मीर पुलिस की होने की वजह से वो भी इस घटना की गहन जांच कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। ऐसे में अंदेशा है कि बस हादसा कहीं कोई आतंकी साजिश तो नहीं थी, इसको लेकर दो स्तरीय जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक ब्रेक फेल होने जैसे मामले अक्सर सामने नहीं आते हैं। यही वजह है कि आईटीबीपी भी इस मामले में उच्चस्तरीय जांच करेगी, ताकि हादसे की असली वजह पता लगाई जा सके।

आईटीबीपी के मुताबिक, बस में सवार सभी जवान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा से वापस लौट रहे थे, जब ये पूरा हादसा हुआ। इन जवानों को नार्थ ईस्ट की अपनी पुरानी ड्यूटी पर लौटना था। जवान जम्मू स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले थे । सूत्रों के मुताबिक शुरुआती तौर पर इसे बस हादसा ही माना जा रहा है, मगर जांच टीमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। हर एंगल से मामले की जांच की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल 8 जवानों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर ले जाया गया है, जहां उन्हें बेहतर इलाज मिल सके, वहीं मामले में आगे की जांच कर जल्द वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

Share:

Next Post

PMO का मंत्रालयों को सख्त निर्देश, कानून बनाते समय विदेशी प्रथाओं पर विचार हो

Wed Aug 17 , 2022
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कानून बनाने के संबंध में अपने सभी मंत्रालयों को अहम निर्देश दिया है. इसके तहत किसी भी विषय पर कानून बनाते समय कैबिनेट नोट में वैश्विक कार्यप्रणाली-कानूनों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. इसके साथ ही नोट्स की प्रति को प्रधानमंत्री कार्यालय और कैबिनेट सचिवालय को भी भेजने […]