टेक्‍नोलॉजी

itel ने भारत में लॉन्‍च किया नया एंट्री लेवल स्‍मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी itel ने अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन itel Vision 3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। itel Vision 3 के साथ 5000mAh की AI बैटरी दी गई है जो कि रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। itel Vision 3 के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। आईटेल के इस फोन में 6.6 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है। itel Vision 3 में 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक भी मिलेगा। itel Vision 3 की कीमत 7,999 रुपये है और इसे अमेजन-फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री डीप ऑसियन ब्लैक, जेवेल ब्लू और मल्टी कलर ग्रीन में होगी।

itel Vision 3 की स्पेसिफिकेशन
itel Vision 3 में 6.6 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले है जिसके साथ नॉच डिजाइन मिलती है। itel Vision 3 में एंड्रॉयड 11 मिलता है। इसके अलावा इसमें 1.6GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। itel Vision 3 में 3 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

itel Vision 3 की बैटरी की बात करें तो यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। इस सेगमेंट यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन है। इसमें रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है तो आप किसी अन्य फोन या गैजेट को इस फोन से चार्ज कर सकते हैं।

फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। itel Vision 3 में 8 मेगापिक्सल का AI डुअल रियर कैमरा है जिसके साथ Ai ब्यूटी मोड, पोट्रेट मोड, पैनोरमा मोड, लो लाइट मोड और Hdr मोड मिलते हैं। फोन सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसके साथ AI ब्यूटी मोड का सपोर्ट है।

Share:

Next Post

राजधानी पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी रोजाना 261 तोड़ रहे टै्रफिक नियम

Fri Mar 25 , 2022
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हर महीने करीब आठ हजार लोगों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई भोपाल। राजधानी में औसतन 261 लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। जनवरी 2022 में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रतिदिन 261 की दर से कुल 7843 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई जबकि जनवरी 2021 […]