जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

जबलपुर कांग्रेस महापौर जगत बहादुर सिंह भाजपा में शामिल

जबलपुर: मध्य प्रदेश (madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है, जबलपुर से कांग्रेस के महापौर जगत बहादुर (Mayor Jagat Bahadur) अन्नू बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए है. ऐसे में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह महापौर जगत बहादुर अन्नू को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय लेकर पहुंचे थे, जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

बता दें कि मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव 2022 में जगत बहादुर अन्नू कांग्रेस के टिकट पर जबलपुर के महापौर चुने गए थे. लेकिन अब उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव जब जबलपुर पहुंचे थे तो जगत बहादुर अन्नू ने उनसे मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही थी. इसके अलावा उनकी बीजेपी में एंट्री करवाने में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री राकेश सिंह की भी अहम भूमिका मानी जा रही है.


बीजेपी में शामिल होने वाले जगत बहादुर अन्नू कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते थे. निकाय चुनाव के दौरान कमलनाथ और तरुण भनोट ने उनके लिए सबसे ज्यादा प्रचार किया था. लेकिन अब अन्नू ने पाला बदल लिया है, जो लोकसभा चुनाव से पहले जबलपुर में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. जबलपुर में नगर निगम में बीजेपी ही बहुमत में हैं, लेकिन अब महापौर को भी अपने पाले में करके भाजपा ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है.

हाल ही में जबलपुर में एक बड़ा सरकारी कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में खूब सियासी गहमागहमी देखने को मिली थी. जबलपुर के महापौर जगत बहादुर अन्नू ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव से अलग-अलग मुलाकात की थी. जिसके बाद उनके बीजेपी में जाने की अटकलों को और बल मिलने लगा था.

जबलपुर में 8 में 7 सीटों पर बीजेपी को मिली जीत
2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जबलपुर में शानदार प्रदर्शन किया है, पार्टी ने जिले की 8 विधानसभा सीटों में से 7 पर जीत हासिल की है. जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव में यह मार्जिन 4-4 का था. लेकिन पार्टी ने इस बार के चुनाव में तीन सीटें ज्यादा जीती हैं. जबलपुर लोकसभा सीट पर भी बीजेपी की मजबूत पकड़ मानी जाती है. पार्टी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां बड़ी जीत हासिल की थी. ऐसे में जगत बहादुर अन्नू की बीजेपी में एंट्री को लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

Share:

Next Post

शरद पवार से पहले अजित गुट पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, दायर की कैविएट याचिका

Wed Feb 7 , 2024
नई दिल्ली: महाराष्ट्र की सियासत में चाचा भतीजे के बीच पिछले छह महीने से चल रही तनातनी और भी बढ़ गई है. चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) माना है. जिसके बाद अब पार्टी दो धड़ों में बंट गई है. 6 फरवरी को फैसला चुनाते हुए चुनाव आयोग […]