क्राइम जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

फार्म हाउस में चल रहा था जुआं, 25 लाख रुपये के साथ 17 जुआरी गिरफ्तार

जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक फार्म हाउस में बीती रात दबिश देकर क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने जुआं खेलते 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 25 लाख रुपये से अधिक की नगदी बरामद की है।
बरगी थाने के नगर पुलिस अधीक्षक रवि चौहान ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के एक फार्म हाउस में बड़े पैमाने पर जुआं-सट्टा चल रहा है। सूचना मिलने के बाद मंगलवार की रात क्राइम ब्रांच तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने फार्म हाउस में दबिश दी, जबलपुर सहित अन्य जिलों के जुआरी फड़ में लाखों रुपए के दाव लगा रहे थे। पुलिस को देखकर आरोपितों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपितों के पास से पुलिस ने 25 लाख 27 हजार रुपये की नगदी मिली, जिसे जब्त किया गया है। इसके अलावा छह बाइक और 19 मोबाइल भी जब्त किये गये हैं। आरोपितों के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Share:

Next Post

बार्सिलोना के नए मुख्य कोच होंगे रोनाल्ड कोमैन

Wed Aug 19 , 2020
बार्सिलोना। रोनाल्ड कोमैन स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के नए मुख्य कोच होंगे। क्लब के अध्यक्ष जोसेप मारिया बार्टोमू ने उक्त जानकारी दी। कोमैन क्विक सेटियन की जगह लेंगे जिन्हें चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ क्लब के 8-2 से हारने के तीन दिन बाद बर्खास्त कर दिया गया था। बार्टोमू ने […]