बड़ी खबर

ब्रेकिंग: जगदीप धनखड़ होंगे NDA की तरफ से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

नई दिल्ली: जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. फिलहाल वे पश्चिम बंगाल के गवर्नर (Governor of West Bengal) हैं. इसकी घोषणा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने शनिवार शाम को की. उन्होंने कहा कि भाजपा संसदीय दल और राजग की बैठक के बाद जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ को राजनीति और प्रशासन का बेहतर अनुभव है.


उन्हें 2019 में पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाया गया था. उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ वेंकैया नायडू के उप राष्ट्रपति के कार्यकाल समाप्त होने के बाद चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाये जायेंगे.  देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू हैं, इनका कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. अगले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव (Vice President Election) के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है. उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है. जरूरत पड़ने पर 6 अगस्त को चुनाव होगा. यानी, अगर एक से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में सामने आते हैं तो उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को चुनाव होगा. इसी दिन मतगणना भी है.

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए भाजपा की अगुवाई वाले राजग के पास पर्याप्त संख्याबल है. इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति चुनाव की तरह इस चुनाव में भी भाजपा को कुछ गैर कांग्रेसी विपक्षी दलों, जैसे बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस का समर्थन मिलने का भरोसा है.

Share:

Next Post

ये हैं भारत के 5 आश्रम, जहां ठहरने से लेकर खाने-पीने के लिए नहीं लगते पैसे

Sat Jul 16 , 2022
नई दिल्ली: गर्मियों या सर्दियों की छुट्टियों में हम सभी ब्रेक लेकर घूमने के लिए जाते हैं और वहां पर रहने के लिए महंगे-महंगे होटलों में कमरे भी बुक करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बहुत सी घूमने वाली जगहों पर आपको मुफ्त में आश्रम में रहने और खाने की व्यवस्था भी मिलती […]