आचंलिक

धर्म अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाता है जैन धर्म

  • तपस्वियों का निकला वरघोड़ा-पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

महिदपुर रोड। नगर के चौरडिय़ा परिवार के तीन बच्चों तथा एक बेटी द्वारा पर्यूषण महापर्व के दौरान नौ उपवास किए गए। इस अवसर पर तपस्वियों का वरघोड़ा (शोभायात्रा) निकला। स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा कर तपस्वियों का स्वागत भी किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दिनेश जैन बोस ने बोथरा निवास पर, जिला पंचायत सदस्य दलजीत कौर गुर ने गुर नेस्ट पर और ग्राम पंचायत सरपंच ऋतु पाटीदार ने पोस्ट ऑफिस चौराहे पर तपस्वियों हर्ष, यश, जय तथा बेटी महिमा चौरडिय़ा का मोतियों की माला पहना कर बहुमान किया। वर घोड़े के उपरांत धर्म सभा में पत्रकार शांतिलाल छजलानी, जिनेंद्र खेममरा सहित अन्य विभिन्न शहरों से जैन समाज के समाज सेवियों ने पर्यूषण महापर्व के दौरान नौ उपवास करने वाले तपस्वियों का बहुमान किया। धर्मसभा में विद्वानों ने कहा कि जैन धर्म अहिंसा और धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है।

Share:

Next Post

ज्ञापन सौंपे, धरना दिया...आमरण अनशन भी किया फिर भी नतीजा नहीं निकला

Sat Sep 3 , 2022
जनता की जागरूकता पर भारी नेताओं की राजनीति नागदा (प्रफुल्ल शुक्ला)। दिन भर चले अढ़ाई कोस, खोदा पहाड़ निकली चुहिया और ढांक के तीन पात जैसे मुहावरे कहावते छोटी पड़ जाए..हाल ही में स्कूली बच्चों की दुर्घटना में हुई दु:खद मौत के बाद हुए विरोध प्रदर्शन और आंदोलन के परिणाम को देखते हुए न फोरलेन […]