उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शिप्रा नदी से अब निकाली जा रही जल कुंभी जबकि बारिश शुरु हो चुकी है

उज्जैन। नगर निगम द्वारा अब जल कुंभी निकाली जा रही है और बारिश शुरु हो चुकी है, जबकि बारिश के कारण जल कुंभी आगे बढ़ जाएगी। बारिश का दौर थमता देख आज से नगर निगम ने यहाँ फैली जलकुंभी को हटाना शुरु कर दिया है। गर्मी शुरु होते ही शिप्रा नदी में त्रिवेणी से लेकर रामघाट और यहाँ से लेकर मंगलनाथ घाट के पार तक नदी में जलकुंभी फैलना शुरु हो जाती है। सिंहस्थ के दौरान कुछ सालों तक नगर निगम लाखों रुपए का ठेका देकर इसकी सफाई कराता रहा लेकिन पिछले 3-4 सालों से जलकुंभी की सफाई नगर निगम द्वारा नहीं कराई।

Share:

Next Post

महाकाल में भारी भीड़... अच्छी वर्षा के लिए हुआ था अनुष्ठान

Mon Jun 27 , 2022
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार से शुरु हुए महाअनुष्ठान की आज 5वें दिन दोपहर में पूर्णाहुति होगी। महाकाल की यज्ञशाला में सुबह से इसकी तैयारी हो गई है और देवताओं के मंडलों का पूजन किया जा रहा है। अच्छी बारिश की कामना को लेकर यह अनुष्ठान शुरु हुआ था। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि मंदिर […]