इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दोपहर से ही लग गया भेरू घाट पर जाम, फंसे वाहन

बसें और चार पहिया वाहन ग्वालू से काटकूट के रास्ते पहुंचे इंदौर

इन्दौर। मानसूनी मौसम में घूमने-फिरने वालों की संख्या के चलते कल खंडवा रोड (Khandwa road) पर जाम लग गया। भेरू घाट (Bheru Ghat) पर एक बस के खराब होने के कारण दूसरे वाहन ऐसे फंसे कि कई वाहनों को ग्वालू-काटकूट के रास्ते इंदौर पहुंचना पड़ा। जिन्हें रास्ता नहीं मालूम था, उनके वाहन शाम तक सडक़ पर फंसे रहे।


इंदौर से खंडवा के बीच सडक़ का निर्माण भी चल रहा है, जिसके कारण कई स्थानों पर डायवर्शन भी कर रखा है। कल रविवार होने के कारण घूमने-फिरने के शौकीन लोगों ने खंडवा और महू रोड का रुख किया। लोगों को खंडवा रोड की ओर जाम लगा होने की जानकारी मिली तो वे महू से लगे पर्यटन स्थलों पर पहुंच गए। खंडवा रोड के आसपास भी पिकनिक स्थलों पर अधिकांश लोग पिकनिक मनाने पहुंचे, लेकिन दोपहर से भेरू घाट पर ऐसा जाम लगा कि सैकड़ों वाहन दोनों ओर फंस गए। इनमें ट्रक और बसें भी शामिल थीं। श्रावण मास के कारण ओंकारेश्वर से आने वाली बसें भी इसी रास्ते आती हैं, वे भी रास्ते में फंसी रहीं। बताया गया कि एक बस भी खराब होने के कारण रास्ते में खड़ी हो गई है, जिसके कारण दूसरी ओर से वाहन नहीं निकल पा रहे थे। इसके बाद इंदौर और खंडवा की ओर से बसों और चार पहिया वाहन चालकों को ग्वालू घाट से सीधे काटकूट, ओखलेश्वर, नाचन बोर और तिल्लौर होते हुए इंदौर आना पड़ा। इंदौर से जाते समय भी इसी रास्ते का इस्तेमाल किया गया। इस कारण ओखलेश्वर में भी वाहन जाम में फंस गए। रात तक खंडवा रोड पर यही स्थिति रही।

Share:

Next Post

रिंग रोड और बायपास के ढाबे फिर बने शराबियों के अड्डे

Mon Aug 14 , 2023
इंदौर।  इंदौर सहित मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 1 अप्रैल से शराब अहातों को बंद कर दिया गया है। इसके बाद शहर के बाहरी क्षेत्रों में स्थित ढाबे शराबियों के अड्डे बन गए। इस पर आबकारी विभाग द्वारा रात को विशेष जांच अभियान चलाते हुए कई ढाबों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस पर ढाबों पर […]