इंदौर न्यूज़ (Indore News)

10 अगस्त से सडक़ पर नहीं चलेंगे वाहन


– अपनी मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टर करेंगे लॉकडाउन
इन्दौर। पूरा देश अनलॉक हो रहा है और केन्द्र सरकार ने अनलॉक 3 को लेकर भी गाइड लाइन जारी कर दी है, लेकिन अपनी मांग को लेकर अड़े ट्रांसपोर्टर्स ने 10 अगस्त से वाहनों का लॉकडाउन करने की घोषणा की है। इस दौरान ट्रांसपोर्ट से संबंधित कोई भी वाहन सडक़ पर नहीं चलेगा।
कल इन्दौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मीटिंग ट्रांसपोर्ट नगर में रखी गई थी। बैठक में प्रमुख ट्रांसपोर्टरों को बुलाया गया था। बैठक में तय किया गया कि 10 अगस्त से मध्यप्रदेश में समस्त कमर्शियल वाहनों का लॉक डाउन किया जाएगा। किसी भी तरह का परिवहन इस दौरान सडक़ों पर नही ंहोगा। बैठक में आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस वेस्ट झोन के उपाध्यक्ष विजय कालरा, इन्दौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.एल. मुकाती लोहामंडी पार्सल एवं फ्लीट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी तथा देवास नाका ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चतरसिंह भाटी मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा डीजल मूल्य में लगातार की जा रही वृद्धि पर भी चर्चा हुई। वहीं परिवहन चेक पोस्ट पर होने वाली अवैध वसूली, कोराना काल में मालयानों का रोड टैक्स, गुड्स टैक्स एवं पेनल्टी माफी पर भी बात की गई। ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि लगातार सरकार को इस मुद्दे पर अवगत कराया जाता रहा है, ेलेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। इसके साथ-साथ ट्रक ड्राइवरों को कोरोना योद्धा मानकर सुरक्षा कवच दिए जाने को लेकर भी बात की गई। इन सभी मागों को पूरा नहीं होने के कारण 10 अगस्त से वाहनों को बंद कर पूरी तरह से लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया।

Share:

Next Post

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में मायावती ने भी की सीबीआई जांच की मांग

Thu Jul 30 , 2020
लखनऊ । बॉलीवुड अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत की खुदकुशी के मामले में लगातार उठ रही सीबीआई जांच की मांग के बीच अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इसकी अपील की है। मायावती ने गुरुवार को ट्वीट किया कि बिहार मूल के युवा बॉलीवुड अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत की […]