विदेश

काटसा प्रतिबंध नीति के समन्वयक के लिए नामित जेम्स ओब्रायन ने कहा- भारत के साथ…

वाशिंगटन। भारत द्वारा रूस से एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम खरीदने के बाद अमेरिका की ओर से भारत पर प्रतिबंध लगाने को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। हालांकि कई अमेरिकी सांसद भारत पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं हैं।

इसी बीच भारत पर काटसा (काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंशंस एक्ट) के तहत प्रतिबंध लगाने के लिए प्रतिबंध नीति के समन्वयक के लिए नामित जेम्स ओब्रायन ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें यह देखना होगा कि संतुलन कैसे बनेगा… इस संबंध में और अधिक कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन यह कुछ ऐसा है जो मैं आपके और अन्य इच्छुक सदस्यों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

जेम्स ओब्रायन ने कहा, “बाइडन प्रशासन ने स्पष्ट किया कि वह भारत को रूसी उपकरणों के अधिग्रहण के साथ आगे बढ़ने से रोकना चाहता है, लेकिन भारत के साथ एक महत्वपूर्ण भू-रणनीतिक विचार पर गौर करना जरूरी है, विशेष रूप से चीन के साथ संबंधों को लेकर।”


जेम्स ओब्रायन ने कहा कि “दो स्थितियों की तुलना करना मुश्किल है- एक नाटो सहयोगी (तुर्की) जिसके साथ विरासत में मिला रिश्ता टूट रहा है… और दूसरा भारत, बढ़ते महत्व का भागीदार है, लेकिन रूस के साथ उसके विरासत संबंध हैं।”

क्या है CAATSA कानून?
CAATSA का मतलब ‘काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेक्शन एक्ट’ है, आसान शब्दों में कहें तो प्रतिबंध के जरिए अमेरिका अपने विरोधियों से मुकाबला करता है। अमेरिका ने इस कानून को अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ एक दंडात्मक कार्रवाई के रूप में बनाया। यह कानून पहली बार दो अगस्त 2017 को लाया गया था, जिसके बाद इसे जनवरी 2018 में लागू किया गया था। इस कानून का मकसद अमेरिका के दुश्मन देशों ईरान, रूस और उत्तर कोरिया की आक्रामकता का मुकाबला करना है। हालांकि अब भारत के लिए खतरे की तलवार लटक रही है और इसकी वजह रूस की S-400 मिसाइल बनी है।

क्या है एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम?
एस-400 मिसाइल सिस्टम को दुनिया की सबसे सक्षम मिसाइल प्रणाली माना जाता है। एस-400 सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत है कि यह एक बार में एक साथ 72 मिसाइल छोड़ सकती है और इसे कहीं मूव करना बहुत आसान है। सैन्य ट्रक पर डालकर इस सिस्टम को कहीं भी प्लेस किया जा सकता है। माइनस 50 डिग्री से लेकर माइनस 70 डिग्री तक तापमान में काम करने में सक्षम इस मिसाइल को नष्ट कर पाना दुश्मन के लिए बहुत मुश्किल है।

Share:

Next Post

INDORE : यात्रियों की कमी से आज 7 उड़ानें निरस्त

Thu Jan 13 , 2022
बढ़ रहा कोरोना, घट रहे यात्री… हैदराबाद, बैंगलुरु, मुंबई, लखनऊ, जबलपुर की रुकी राह इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) से संचालित होने वाली उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला जारी है। दो दिन खराब मौसम के नाम पर उड़ानों को निरस्त करने वाली एयरलाइंस (Airlines) अब साफ मौसम में भी उड़ानों का संचालन नहीं कर […]