बड़ी खबर

जम्मू कश्मीर : हंदवाड़ा के एक घर में हुआ विस्फोट, लड़की की मौत, छह घायल

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (Kupwara district of Jammu and Kashmir) के हंदवाड़ा में गुरुवार की रात एक विस्फोट हुआ। यह विस्फोट तारथपोरा में हुआ है, जिसमें एक लड़की की मौत हो गई है, जबकि परिवार के छह अन्य सदस्य घायल हो गए हैं। फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जम्मू कश्मीर पुलिस का कहना है कि कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके के तारथपोरा में स्थित एक घर में विस्फोट हुआ। जिसमें 17 वर्षीय लड़की शबनम बानो की मौत हो गई, जबकि परिवार के 6 अन्य सदस्य घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि विस्फोट खोल और हथगोले से बनी स्क्रैप सामग्री में हुआ, जो शायद घर में रखी हुई थी। पुलिस ने यह भी कहा है कि परिवार के कुछ सदस्य कथित तौर पर कबाड़ का कारोबार करते हैं। ऐसे में कचरे के साथ कुछ विस्फोटक सामग्री लाए जाने की संभावना है, जिससे विस्फोट हुआ। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आज GST Council की बैठक लखनऊ में, पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल करने पर होगा विचार-विर्मश

Fri Sep 17 , 2021
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक (45th meeting of GST Council) आज शुक्रवार 11 बजे से लखनऊ में होगी। जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में चार दर्जन से ज्यादा वस्तुओं पर कर की दरों की समीक्षा की जा सकती है। साथ ही 11 […]