बड़ी खबर

‘जम्मू-कश्मीर को परिवारवाद की राजनीति से मिल रही मुक्ति’- PM मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू को 32,000 करोड़ से अधिक की लागत की परियोजनाओं की सौगात दी साथ ही जम्मू-कश्मीर की राजनीति में परिवारवाद पर भी तीखा हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर बदल रहा है. चारों ओर विकास कार्य दिख रहे हैं साथ ही अब परिवारवाद से मुक्ति भी मिल रही है.उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पहले परिवारवाद का शिकार रहा है. परिवार की चिंता करने वाले लोग दूसरों के परिवारों की चिंता नहीं करते.

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां जिन परियोजनाओं की सौगात दी, उनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रेल, सड़क, पेट्रोलियम, विमानन आदि के बुनियादी ढांचे शामिल हैं. इनमें 3 नये आईआईटी, 3 नये आईआईएम और एम्स भी हैं. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कई रेल परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया है. ये रेल परियोजनाएं बनिहाल-खारी-सुंबर-संगलदान (करीब 48 किलोमीटर) और बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (करीब 185 किलो मीटर) शामिल हैं.

पहली इलेट्रिक ट्रेनों का होगा परिचालन
प्रधानमंत्री ने इस दौरान संगलदान-बारामूला के बीच चलने वाली पहली इलेट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इन रेल परियोजनाओं से जम्मू में कनेक्टिविटी में पहले से काफी सुधार आएगा. खास बात ये कि ये रेल परियोजनाएं क्षेत्र में विकास, रोजगार और पर्यावरण के हित में हैं.

पीएम मोदी ने किया धारा 370 का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हम नया जम्मू-कश्मीर बनता हुआ दिख रहा है. पिछले 10 साल में देश में 15 नये एम्स स्वीकृत हुए, उनमें से एक जम्मू में सेवा के लिए तैयार है. पीएम मोदी ने कहा कि यहां के विकास की सबसे बड़ी दीवार 370 थी, इसे हमारी सरकार ने गिरा दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने सुना है अब 370 पर एक फिल्म भी आ रही है, मुझे नहीं पता वो कैसी फिल्म है, लेकिन संभव है कि उसमें पहले की पीड़ा को आवाज मिलेगी.


पीएम मोदी ने कहा जहां कभी बंद और हड़ताल का सन्नाटा रहता था, अब वहां चहल-पहल रहती है. पहले की सरकारों ने यहां हमारे फौजी भाइयों का सम्मान नहीं किया. पीएम मोदी ने यहां वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा भी उठाया और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस स्कीम को लागू किया.

पीएम ने कहा- जम्मू-जश्मीर से नाता पुराना
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-जश्मीर से 40 साल पुराना नाता है. यहां मैंने बहुत सारे कार्यक्रम किये हैं. कई बार मैं यहां आया हूं लेकिन आज की तारीख में आप लोगों का प्यार, उत्साह और जोश देखकर मैं चकित हूं. यह हमारे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है. विकसित भारत मिशन के तहत यहां आने वाले सारे लोगों को दिल से धन्यवाद देता हूं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब 70 साल के सपने पूरे होने का समय आ गया है. हम अब जम्मू-कश्मीर को विकसित राज्य बनाकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि आज हमने जिन लाभार्थियों से बात की है-उन्होंने बता दिया कि मोदी की गारंटी क्या होती है. उन्होंने कहा कि पहले यहां से निराशा की खबरें आती थीं लेकिन अब सबकी आशा पूरी करने का समय आ गया है.

पीएम ने लाभार्थियों से भी की बात
इस दौरान प्रधानमंत्री ने केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद किया. इस दौरान उन्होंने वीणा और कीर्ति नामक महिलाओं ने बताया कि सरकारी योजनाओं से उनके जीवन में किस प्रकार का परिवर्तन आया. दोनों महिलाओं ने बताया कि आयुष्मान योजना और स्वरोजगार योजना से उनके घर परिवार में कई तरह के परिवर्तन आये.

पुंछ से लाल मोहम्मद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उनको रहने लायक जगह मिली. अब खुशहाली से रह हैं. पहले हम लोग कच्चे घरों में रहते थे. मैं एक किसान हूं. बॉर्डर इलाके में खतरे बहुत रहते हैं लेकिन अब पक्के घरों में रहने का सुकून मिला है.

Share:

Next Post

जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर टीम इंडिया की प्लेइंग XI में कौन होगा शामिल?

Tue Feb 20 , 2024
डेस्क: भारत और इंग्लैंड की टीम का नया ठिकाना अब रांची है. इसी शहर में 23 फरवरी से दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. अब तक खेले 3 टेस्ट में बढ़त 2-1 से भारतीय टीम के पास है. इस लीड के साथ रांची टेस्ट में खेलने उतरने वाली टीम इंडिया […]