बड़ी खबर

अजय माकन की नियुक्ति को लेकर अमरिंदर ने कांग्रेस पर साधा निशाना


चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Former Chief Minister Amarinder Singh) ने मंगलवार को पंजाब में अगले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने को लेकर अजय माकन (Ajay Makan) को स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त करने (Appointment) के लिए कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधा (Targets Congress high command) ।


अमरिंदर सिंह ने यहां एक बयान में कहा कि माकन ललित माकन (दिवंगत) के भतीजे हैं, जो दिल्ली में 1984 के सिख विरोधी दंगों के मुख्य दोषियों में से एक था। सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस इस पद के लिए माकन से घटिया व्यक्ति को नामित नहीं कर सकती थी, क्योंकि एक तरफ केंद्र सरकार दूसरे अपराधी सज्जन कुमार के खिलाफ मुकदमा चला रही है, जबकि कांग्रेस माकनों को पुरस्कृत कर रही है और वह भी पंजाब में। इस तरह से वह पंजाबियों के जख्मों पर नमक रगड़ रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “कांग्रेस पार्टी को माकन जैसे किसी नाम से बचना चाहिए था, क्योंकि सिख विरोधी दंगों में उनके दिवंगत चाचा की संलिप्तता के लिए पंजाब में यह नाम ही उपहास और घृणा पैदा करता है, जहां निर्दोष पीड़ितों को जिंदा जला दिया गया था।” उन्होंने कहा कि इसके अलावा माकन में अंबिका सोनी और सुनील जाखड़ जैसे दिग्गज नेताओं के साथ स्क्रीनिंग कमेटी का नेतृत्व करने के लिए पर्याप्त योग्यता नहीं है।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि माकन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की लगातार दो हार की अध्यक्षता की थी। उन्होंने कहा, “किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जिसने दिल्ली में पार्टी से आभासी (वर्चुअल) रूप से सफाया करने की अध्यक्षता की है, अब उसे पंजाब में काम सौंपा जा रहा है और इस तरह से पार्टी के भाग्य का अनुमान कोई भी लगा सकता है।”
अमरिंदर सिंह ने कहा, “यह सुनिश्चित करने के बाद कि 2014 और 2019 में दिल्ली में लगातार दो चुनावों में कांग्रेस को शून्य सीटें मिलीं, उन्हें अब यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि पंजाब में भी यही उपलब्धि हासिल की जाए।”
सिंह ने आगे कहा कि यह स्पष्ट रूप से इंगित करता है कि पार्टी ने एक असफल राजनेता को नियुक्त करके चुनाव से पहले ही हार मान ली है, जो 2014 और 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव हार गए और यहां तक कि विधानसभा में अपनी जमानत भी खो दी।

Share:

Next Post

INDORE :सूचना के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस, घायलों को निगम के कचरा वाहन से ले जाना पड़ा अस्पताल q

Tue Dec 7 , 2021
इंदौर। मंगलवार को शहर में लापरवाह प्रशासन और स्वास्थ सेवाओं (Administration, Health Services) की मानवता को शर्मसार करने वाली घटना देखने को मिली। दरअसल हुआ ये कि एक में सड़क हादसे में भाई-बहन के घायल होने के बाद एंबुलेंस (Ambulance) को सूचना देने के भी काफी देर तक जब वह घटना सथल पर नहीं पहुंची […]