देश

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

Srinagar Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी-राजनीतिक गठजोड़ और टेरर फंडिंग (Terror Funding) के नेटवर्क को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने में जुटे सुरक्षाबलों ने आज हरवान इलाके में आतंकियों (Terrorist) के साथ मुठभेड़ कर एक अज्ञात आतंकी मार गिराया है. कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Police) ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है.

दरअसल जम्मू कश्मीर के हरवाना इलाके में रविवार यानी आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई. जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. हालांकि अब तक उस आतंकी के नाम या पहचान के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन शिनाख्त करने पर यह जरूर पता चला की मारा गया आतंकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है.



दो दिन पहले कुलगाम में मारे गए थे आतंकी
बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमले हुए हैं, जिनका सेना ने करारा जवाब भी दिया है. दो दिन पहले यानी बाती गुरुवार को कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में बुधवार रात घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. तड़के हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.

Share:

Next Post

इस दिन है साल की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जानें तिथि व पूजा विधि

Sun Dec 19 , 2021
नई दिल्ली। साल 2021 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी 22 दिसंबर दिन बुधवार को मनाई जाएगी। इस दिन सभी देवी-देवतों में प्रथम पूजनीय गणेश जी(Ganesh Ji) की पूजा की जाती है। ये चतुर्थी बुधवार के दिन पड़ रही है, जिसकी वजह से इसका महत्व और भी बढ़ गया है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि बुधवार(Wednesday) का दिन […]