देश

जम्मू-कश्मीर: encounter पर उठे सवाल, हंदवाड़ा में कब्र से निकाले गए दो लोगों के शव

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के हंदवाड़ा (Handwara) के वाडर जचलदरा (Wadar Jachaldara) में अधिकारियों ने एक कब्रिस्तान (a cemetery) से दो निवासियों के शव निकाले हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें सोमवार को हैदरपोरा में मुठभेड़ में मारे गए (killed in encounter) दो अन्य लोगों के साथ दफनाया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक दो निवासी मोहम्मद अल्ताफ भट और डॉ मुदस्सिर गुल हैं।

जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच क्रॉस-फायरिंग में एक पाकिस्तानी आतंकवादी और उसके स्थानीय सहयोगी सहित कम से कम चार लोग मारे गए। जिसके बाद मामले को लेकर सवाल उठने लगे। मारे गए अल्ताफ और मुदस्सिर के परिजनों का आरोप है कि यह एक मुठभेड़ नहीं बल्कि हत्या है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस एनकाउंटर की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए।


इस बाबत जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मामले को लेकर ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि हैदरपोरा एनकाउंर की एडीएम रैंक के एक अधिकारी से न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रिपोर्ट के समयबद्ध तरीके से जमा होते ही सरकार इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने आगे लिखा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन निर्दोष लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी तरह का कोई अन्याय नहीं हो।

ऐसा पहली बार देखा जा रहा है, पिछले साल मार्च में कोविड -19 महामारी के फैलने के बाद से पुलिस की निगरानी में दबे किसी व्यक्ति का शव उसके परिजनों को लौटाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल के साथ शवों को हंदवाड़ा से श्रीनगर ले जाया जा रहा है जहां उन्हें शुरू में दफनाया गया था।

Share:

Next Post

रणबीर-आलिया के नए आशियाने में ऋषि कपूर को डेडिकेट होगा एक स्पेशल कमरा

Fri Nov 19 , 2021
मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स (most romantic couples of bollywood) में से एक हैं। उनके फैन्स उनकी एक झलक के दीवाने होते हैं। हालांकि इन दिनों यह कपल अपनी शादी को लेकर चर्चा (couple discussing their marriage) में बने हुए है। इसके साथ ही साथ मीडिया […]