बड़ी खबर

जम्‍मू-कश्‍मीर : सोपोर में देर रात से जारी मुठभेड़ में तीसरा आतंकी भी ढेर, तीनों के शव बरामद

सोपोर । सोपोर (sopore) के पीठसीर इलाके में सोमवार देर रात से जारी मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलों ने मंगलवार दोपहर तक तीसरा आतंकी (terrorist) भी ढेर कर दिया है। सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों के शवों को अपने कब्जे में लेने के साथ ही मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया है। मुठभेड़ समाप्त हो गई हैं। मुठभेड़ के दौरान प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा (Internet service) व श्रीनगर (Srinagar) व बारामुला (baramulla) के बीच चलने वाली ट्रेन सेवा को भी निलंबित कर दिया था।


जानकारी के अनुसार एक सूचना के आधार पर एसओजी, सेना की 52 आरआर और सीआरपीएफ की 177 व 179 के संयुक्त दल ने सोपोर के पीठसीर इलाके में देर रात को तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों को आते देखा तो उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के रात को अंधेरे में भाग जाने की आशंका के चलते मुठभेड़ स्थल पर लाइट व्यवस्था करने के साथ ही सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियां बुला ली थी। पूरी रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। मंगलवार सुबह एक आतंकी को मार गिराया। इसके बाद दोपहर से पहले सुरक्षा बलों ने दूसरा और दोहपर तक तीसरे आतंकी को भी मार गिराया। मुठभेड़ के बाद तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से बड़ी संख्या में हथियार व गोला बारूद भी बरामद किया है।

इस संबंध में आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों को हथियार डालने का पूरा मौका दिया गया था। उन्होंने बताया कि फिलहाल मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है और तीनों आतंकियों के शवों के साथ सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया है। इसी बीच आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि इन तीन आतंकियों के मारे जाने के साथ ही 2021 में मरने वाले आतंकियों की संख्या 101 हो गई है। पुलिस ने बताया कि कुछ ही देर में सोपोर में इंटरनेट सेवा व बडगाम-बारामुला के बीच रेल सेवा भी बहाल कर दी जाएगी।

Share:

Next Post

भड़के शिवसैनिकों का केंद्रीय मंत्री राणे के घर के बाहर हंगामा

Tue Aug 24 , 2021
मुंबई । केंद्रीय मंत्री (Union Minister) नारायण राणे (Narayan Rane) द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को थप्पड़ मारने से जुड़े कथित बयान पर भड़के हुए शिवसैनिकों (Shiv Sainiks) ने मुंबई (Mumbai) में जूहू स्थित राणे के घर के बाहर (Outside Rane’s house) जमकर हंगामा (Ruckus) किया। दरअसल, वहां सुबह से भाजपा […]