देश

जमुईः खैरा के गिद्धेश्वर जंगल में कोबरा के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़   

पटना । जमुई जिले के खैला थाना के गिद्धेश्वर जंगल में शनिवार को कोबरा के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें पूर्वी बिहार और पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी के प्रवक्ता अरविंद यादव अपने दस्ते के साथ शामिल होने की सूचना है।

एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि कोबरा बटालियन के जवान गिद्धेश्वर जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इस दौरान चतरो के समीप नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और 40 राउंड गोलियां चलाई। हालांकि किसी तरह के नुकसान की अभी तक जानकारी नहीं मिली है।(हि.स.)

Share:

Next Post

कांग्रेस सांसदों ने किसान प्रदर्शन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

Sat Nov 7 , 2020
नई दिल्ली। पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह से शनिवार को दिल्ली में मुलाकात की। पंजाब के कांग्रेस सांसदों और अमित शाह की इस बैठक के दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। कांग्रेस सांसद जसवीर सिंह गिल ने बताया […]