इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जनआशीर्वाद यात्रा में अब एक दिन ही रोड शो, हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी के कारण एक दिन घटाया

 

इन्दौर। 18 सितम्बर को आ रही जनआशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) अब दो दिन की बजाय एक ही दिन में शहर की 5 विधानसभाओं में रोड शो (Road Show) के रूप में घूमेगी, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (hief Minister Shivraj Singh Chauhan) और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) शामिल होंगे। समय बचाने के लिए अब सभा भी नहीं होगी।


जनआशीर्वाद यात्रा 19 सितंबर को इंदौर शहर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 से प्रवेश करने वाली थी, लेकिन दैनिक अग्निबाण ने आशंका जाहिर की थी कि एक दिन पहले महिलाओं का हरतालिका व्रत (Hartalika Vrat) है और दूसरे दिन गणेश चतुर्थी है। इस दिन घर-घर गणेश प्रतिमा विराजेगी। ऐसे में यात्रा में भीड़ होने में संशय था। इसी को लेकर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और यात्रा प्रभारी जवाहर मंगवानी ने प्रदेश संगठन से यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित करने के लिए कहा था। प्रदेश संगठन से मिले निर्देश के बाद अब यात्रा 19 तारीख को नहीं निकलकर केवल एक दिन 20 तारीख को रोड शो के रूप में निकलेगी और शहरी क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं में घूमेगी। रोड शो में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। चूंकि अभी दो दिन के हिसाब से रूट तैयार हुुआ था, लेकिन अब यह रूट छोटा हो जाएगा और सभाएं नहीं होंगी। नुक्कड़ सभाओं की जगह जरूर रथसभा कराने पर विचार किया जाएगा, ताकि रथ से बिना उतरे ही लोगों को संबोधित किया जा सके। यह यात्रा यहां से सीधे देवास जिले में प्रवेश करेगी। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र का कार्यक्रम पहले की तरह ही रखा गया है। यहां यात्रा एक ही दिन रहेगी और देपालपुर विधानसभा से प्रवेश कर महू, राऊ में घूमेगी। वापसी में यात्रा 21 तारीख को सांवेर विधानसभा के धरमपुरी और सांवेर से गुजरेगी। इसको लेकर कल भाजपा कार्यालय पर एक बैठक भी रखी गई है।

Share:

Next Post

बारिश की खेंच ने टमाटर को दी मजबूती, बंपर पैदावार

Wed Sep 13 , 2023
-15 दिन पहले 2 हजार कैरेट आवक बढक़र हो गई 15 हजार कैरेट – थोक में 7 रुपए और खेरची में 15 रुपए बिक रहा टमाटर इंदौर, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। दो-तीन महीने टमाटर के दामो में रिकॉर्ड उछाल के बाद तीन सप्ताह की बारिश की खेंच से पौधों को मजबूती मिली और बंपर पैदावार शुरू […]