खेल

चेन्नई टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने बनाया ये रिकॉर्ड, इस क्रिकेटर की बराबरी की

चेन्नई। जसप्रीत बुमराह भारतीय पेस अटैक की अहम कड़ी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में बुमराह ने एक खास मुकाम हासिल किया है। बुमराह ने विदेश में सबसे अधिक टेस्ट खेलने के बाद घर में टेस्ट डेब्यू करने का भारतीय रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम था, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से 12 टेस्ट विदेशों में खेले थे और फिर जाकर उन्हें घर में खेलने का मौका मिला था।


इस लिस्ट में रुद्र प्रताप सिंह (11), सचिन तेंदुलकर (10) और आशीष नेहरा (10) के भी नाम शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह ने इसके साथ ही वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज डेरेन गंगा के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने पहले 17 टेस्ट विदेशी धरती पर खेले थे, जिसके बाद उन्हें घर पर खेलने का मौका मिला। जसप्रीत बुमराह ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। बुमराह ने इस टेस्ट से पहले 17 मैचों में 79 विकेट चटकाए थे, जिसमें पांच 5 विकेट हॉल और एक हैट्रिक शामिल हैं।

Share:

Next Post

भाजपा सांसद की हालत नाजुक, एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी

Fri Feb 5 , 2021
भोपाल। खंडवा से भाजपा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की हालत नाजुक हैं, वे पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे। लेकिन, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद उनकी हालत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत को देखते हुए उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा। हाल ही में […]