बड़ी खबर

उमेश कुशवाहा पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया जदयू विधान पार्षद रामेश्वर महतो ने


पटना । जदयू के विधान पार्षद (JDU Legislative Councilor) रामेश्वर महतो (Rameshwar Mahato) ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (Party State President) उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) पर पार्टी को कमजोर करने (Weakening the Party) का आरोप लगाया (Was Accused) । महतो ने कहा कि कुशवाहा संकुचित विचार से काम कर रहे हैं, जिससे पार्टी को कभी भला नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की महानता है कि उन्होंने उमेश कुशवाहा को फिर से पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया।


एमएलसी महतो ने साफ लहजे में कहा कि उमेश कुशवाहा को जिस तरह से पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए वे नहीं कर पा रहे हैं और सिर्फ गुटबाजी में फंसकर रह गए हैं। उन्होंने कुशवाहा को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी के सभी लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए, लेकिन वे संकुचित विचार से पार्टी चलाना चाह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उमेश कुशवाहा के कार्यों से यही लगता है कि पार्टी मजबूत हो या नहीं, इससे उनको कोई मतलब नहीं है, वे खुद कैसे मजबुत हों इसमें अधिक दिमाग लगाते हैं। हमें अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करना चाहिए। एमएलसी ने यहां तक आरोप लगाया कि वे कुछ नेताओं को दरकिनार करना चाहते हैं जिससे उनकी स्वार्थसिद्धि हो सके।

Share:

Next Post

उच्‍च स्‍तरीय बैठक में मणिपुर की स्थिति को लेकर चर्चा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Mon Jun 26 , 2023
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में (In A High-Level Meeting) मणिपुर की स्थिति को लेकर (About the Situation in Manipur) चर्चा की (Discussed) । मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी मौजूद थे। […]