इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

जीतू सोनी के बेटे का कैफे प्रशासन ने किया ध्वस्त

इंदौर। जीतू सोनी (Jeetu Soni) पर एक बार फिर प्रशासन की बड़ी करवाई हुई है। इस बार जीतू सोनी के बेटे विक्की (son vicky) के पलासिया स्थित CHO2 कैफ़े को प्रशासन ने ध्वस्त किया है। इस कैफ़े को लेकर स्थानीय लोगो की तरफ से काफी शिकायते प्रशासनिक स्थर पर की गई थी जिनमे संदिग्ध गतिविधियों का भी जिक्र किया गया था।


प्रशासन द्वारा विक्की को इस बारे में नोटिस जारी किया गया था, जिसने कैफ़े की भूमि पर स्थित है उसका गलत इस्तेमाल होना बताया गया था। प्रशासन ने नोटिस में विक्की को 10 दिन की मोहलत देते हुए निर्देशित किया था की वो भवन को नियमानुसार बनवाकर उसका उपयोग सही रूप से करें जिसके बाद भी विक्की ने नोटिस को अनदेखा कर गैरकानूनी रूप से कैफ़े का सञ्चालन किया। नोटिस की समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रशासन ने उक्त करवाई को अंजाम दिया। प्रशासन ने CHO2 कैफ़े के अवैध हिस्से को गिरा दिया ये करवाई नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर की गई।

Share:

Next Post

बिहार के 12 जिलों में 22 एप्स पर लगाया प्रतिबन्ध

Fri Jun 17 , 2022
पटना। बिहार (Bihar) में 18 जून को बंद से पहले राज्य सरकार (State government) ने 12 जिलों में इंटरनेट पर लगाम लगाते हुए फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप समेत 22 साइट और एप्स पर अगले तीन दिन तक किसी तरह का मैसेज आना-जाना बैन कर दिया है। इस दौरान यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड को भी रोक दिया […]