बड़ी खबर

झारखंड सरकार ने जज मौत मामले की जांच CBI को सौंपी

रांची। झारखंड सरकार ने धनबाद के जिला व सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद अष्टम मौत मामले की जांच मंगलवार को सीबीआई के सुपुर्द कर दी है। अभी तक राज्य सरकार की गठित एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अभी तक पुलिस ने एक ऑटो चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है जिनकी ब्रेन मैपिंग भी की जानी है।


उधर, झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने सीबीआई के अधिवक्ता का जवाब सुनने के बाद सीबीआई को इस मामले की जांच जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। सीबीआई की ओर से कोर्ट को बताया गया कि राज्य सरकार की ओर से सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश का पत्र सोमवार को ही मिला है। इस पर कोर्ट ने कहा कि अधिसूचना जारी होने के बाद सीबीआई को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए। अदालत ने सरकार को केस के सभी दस्तावेज और अन्य लॉजिस्टिक सपोर्ट सीबीआई को उपलब्ध करने का निर्देश दिया। इससे पहले एसआईटी की ओर से जांच की प्रगति रिपोर्ट कोर्ट को पेश की गयी।

धनबाद में 28 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे सैर पर निकले एडीजे उत्तम आनंद को एक ऑटो ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी थी। इस घटना में जज उत्तम आनंद की मौत हो गई थी। पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, जिसकी फुटेज किसी साजिश की ओर इशारा कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज से साफ लगता है कि जज उत्तम आनंद को जान बूझकर ऑटो से टक्कर मारी गई थी। इस मामले को लेकर झारखंड सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके चलते मंगलवार की देर शाम इस केस को सीबीआई के हवाले कर दिया गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Madhya Pradesh सेफ टूरिज्म के लिए पूरी तरह तैयार : शुक्ला

Wed Aug 4 , 2021
भोपाल। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव और मध्यप्रदेश  टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि पर्यटकों की अपेक्षा अनुरूप ‘सेफ टूरिज्म’ (safe tourism) के लिए मध्यप्रदेश पूरी तरह तैयार है। विश्व धरोहर स्थल व ऐतिहासिक नगरी खजुराहो और माँ नर्मदा का उद्गमस्थल धार्मिक नगरी अमरकंटक में पूर्ण […]