देश

झारखंड में स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही ! एंटी रेबीज की जगह लगा दिया कोरोना टीका

पलामू । झारखंड (Jharkhand) के पलामू जिले (Palamu District) में स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. दरअसल, शनिवार को नौडीहा गांव के एक शख्स को कुत्ते (dogs) ने काट लिया था, जिसके बाद वह पाटन प्रखण्ड मुख्यालय स्वास्थ्य केन्द्र में एंटी रेबीज का टीका (anti rabies vaccine) लगवाने आया था. लेकिन स्वास्थ्यकर्मी ने गलती से उसे कोरोना का टीका (corona vaccine) लगा दिया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 50 साल के राजू को पहले ही कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं. और इस बार स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही से उसे फिर कोरोना की वैक्सीन लगा दी गई है. जबकि वह एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने आया था.

इस बारे में पलामू क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सिविल सर्जन) डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मामला लापरवाही का है. उन्होंने कहा, ‘इसकी जांच के लिए डॉ. एम पी सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल बनाया गया है. यह दल जांच के लिए पाटन जाएगा. इस दल में डॉ. अनुप कुमार के साथ ही जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DPM) दीपक कुमार भी शामिल हैं.’

डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसके लिए उक्त स्वास्थ्यकर्मी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कारवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अब तक मरीज की स्थिति सामान्य है.

Share:

Next Post

T20 WC : विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार पर भड़के शोएब अख्तर, जानें क्या कहा

Mon Nov 1 , 2021
नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप का 28वां मैच रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेला गया। इस मुकाबले में भारत को एक बार फिर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। दुबई में हुए इस मैच में कीवी टीम ने भारत को आठ विकेट […]