ज़रा हटके देश

हवाई यात्रियों के साथ हो गया ‘झोल’, इधर बुक कराते रहे टिकट उधर पता चला ऐसी कोई फ्लाइट ही नहीं

नई दिल्ली। हैदराबाद से दिल्ली के लिए गो फर्स्ट फ्लाइट का टिकट बुक कराने वाले यात्रियों के साथ झोल गया है। टिकट बुक कराने वाले यात्री जब एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि ऐसी कोई फ्लाइट ही नहीं है। इसके बाद यात्रियों ने कार्रवाई की मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई यात्रियों ने गो फर्स्ट फ्लाइट का टिकट बुक कराया था। उनकी उड़ान बीते सोमवार की थी, जब यात्री हवाई अड्डे पर पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ऐसी कोई फ्लाइट उपलब्ध नहीं है और विमानन कंपनी ने इस रूट पर बीते एक महीने से संचालन बंद कर दिया है।


गुवाहटी की फेयर कंपनी से बुक हो रहे थे टिकट
ठगी का पता चलते ही यात्रियों ने हंगामा किया। उन्होंने डीजीसीए से एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि गुवाहटी की हैप्पी फेयर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। दरअसल, इसी के जरिए उन्हें टिकट उपलब्ध कराए गए थे।

Share:

Next Post

IND vs BAN: सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत के लिए आज जीत जरूरी, ये हो सकती है प्लेइंग-11

Wed Nov 2 , 2022
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में आज सुपर-12 राउंड के ग्रुप-दो में भारत का सामना बांग्लादेश से है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम का सुपर-12 का यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। भारत को पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इससे टीम इंडिया का समीकरण थोड़ा तो […]