• img-fluid

    Jio AirFiber होगा 19 सितंबर को लॉन्च, जानें स्पीड फीचर्स और क्या मिलेगा बेनिफिट

  • September 17, 2023

    नई दिल्ली। रिलायंस जियो का एयरफाइबर (Jio AirFiber) आगामी 19 सितंबर को दस्तक देने को तैयार है। यह एक वायरलेस इंटरनेट सॉल्यूशन है जिसकी सर्विस घरों और ऑफिस दोनों जगह ली जा सकेगी। इसमें 1.5 जीबीपीएस तक की हाई स्पीड इंटरनेट मिल सकेगा। इससे यूजर्स को हाई-डेफिनिशन वीडियो, ऑनलाइन गेमिंग और बिना किसी अड़चन के स्ट्रीमिंग की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही इससे लैग-फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का भी अनुभव किया जा सकेगा।

    खबर के मुताबिक, हाल ही में साल 2023 की वार्षिक आम बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने ऐलान किया था कि Jio AirFiber का ऑफिशियल तौर पर गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को लॉन्च होगा। बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक, रिलायंस जियो (Reliance Jio) का एयरफाइबर ढेर सारे यूनिक फीचर्स से लैस है। इसमें पैरेंटल कंट्रोल, वाई-फाई 6 सपोर्ट और इंटीग्रेटेड फायरवॉल जैसे फीचर्स से लैस है।


    jio AirFiber, Jio की वायरलेस इंटरनेट सर्विस का एक नया और एडवांस प्लेटफॉर्म है जो हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। यह पारंपरिक फाइबर-ऑप्टिक कनेक्शन के बराबर स्पीड उपलब्ध करता है, जिसमें यूजर्स के पास 1 जीबीपीएस तक की स्पीड तक पहुंचने का ऑप्शन होता है। Jio AirFiber का सेटअप बेहद आसान है। आपको बस इसे प्लग इन करना है, इसे चालू करना है और वॉइला (voilà) करना है! अब आपके घर में एक निजी वाई-फाई हॉटस्पॉट है, जो ट्रू का इस्तेमाल करके अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट से जुड़ा है। इस Jio AirFiber से घर या ऑफिस को गीगाबिट-स्पीड इंटरनेट से जोड़ना आसान हो जाएगा।

    JioFiber अपने कवरेज के लिए वायर्ड फाइबर ऑप्टिक केबलों पर निर्भर करता है, जबकि Jio AirFiber पॉइंट-टू-पॉइंट रेडियो लिंक का इस्तेमाल कर वायरलेस एंगल अपनाता है। यानी Jio AirFiber वायरलेस सिग्नल के जरिये घरों और ऑफिस को सीधे Jio से जोड़ता है। Jio AirFiber 1.5 Gbps तक की इंटरनेट स्पीड का दावा करता है, जो Jio Fibre द्वारा दी गई 1 Gbps स्पीड से भी ज्यादा है।

    Share:

    वोट बैंक की राजनीति के कारण हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने में अनिच्छुक हैं राजनीतिक दल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    Sun Sep 17 , 2023
    हैदराबाद । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने रविवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि (It is Unfortunate that) तेलंगाना राज्य के गठन के बाद भी (Even After the Formation of Telangana State) राजनीतिक दल (Political Parties) वोट-बैंक की राजनीति के कारण (Due to Vote Bank Politics) हैदराबाद मुक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved