भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

जीतू पटवारी ने रतलाम गैंगरेप की घटना पर जताया शोक, कहा- फिर जंगलराज कायम, सुरक्षित नहीं बेटियां

भोपाल । मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की पलाश पंचायत अंतर्गत ग्राम भैरूपाड़ा में रविवार को हुई 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने दु:ख व्यक्त किया है। जीतू पटवारी ने सोमवार को एक बयान जारी कर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में एक बार फिर जंगल राज कायम हो गया है। उन्होंने कहा कि देश में महिला अत्याचार, बलात्कार के साथ ही मासूमों के साथ दुष्कृत्य के मामलों में मध्य प्रदेश पिछले बीजेपी शासन काल में देश में नम्बर वन पर था। वही एक बार फिर प्रदेश में छेड़छाड़, हत्या, अपहरण और बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
जीतू पटवारी ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में देश में बलात्कार की कुल 33,356 घटनाएं दर्ज की गई थी। इनमें से 5,433 घटनाएं (करीब 16 प्रतिशत) मध्य प्रदेश में हुईं, जिनमें पीडि़ताओं में छह साल से कम उम्र की 54 बच्चियां भी शामिल थी। वहीं साल 2016 और वर्ष 2017 में भी मध्य प्रदेश बलात्कार के मामलों में देश में नंबर एक पर था। वर्ष 2016 में प्रदेश में 4,882 बलात्कार की घटनाएं हुई थीं, जबकि वर्ष 2017 में प्रदेश में 5,562 घटनाएं हुईं। रतलाम जिले में 13 साल की मासूम का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार कर हत्या कर देने की घटना के आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग जीतू पटवारी ने की है।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस कमेटी के मीडिया अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जंगल राज में जहाँ एक तरफ प्रदेश का अन्नदाता आत्महत्या करने को मजबूर है तो दूसरी तरफ महिलाएं और बच्चियाँ प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अपने आप को प्रदेश के बच्चों का मामा कहते हैं और उन्हें अपना भांजा-भांजी कहते नहीं थकते। अरे, आप कैसे मामा हैं जो आपके राज में मासूम सुरक्षित नहीं। युवा बेरोजगार, किसान आत्महत्या करने को मजूबर है तो दूसरी तरफ मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार और सामूहिक दुष्कृत्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल भी इससे सुरक्षित नहीं है यहाँ दरिंदे आवारा घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस आंखे बंद कर बैठी है, आप कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में मासूम बच्ची के बलात्कार के मामले में सीएम हाउस का घेराव करते हैं, लेकिन खुद गद्दी पर बैठकर उस मासूम को न्याय नहीं दिला पा रहे, आखिर शिवराज जी आप क्यों प्रदेश को शवराज बनाने पर तुले हैं।(हि.स.)

Share:

Next Post

जैन संतों पर टिप्पणी, भोपाल समाज में रोष

Mon Sep 7 , 2020
भोपाल। जैन संतों के खिलाफ आपत्तिजनक एवं मनगढ़ंत टिप्पणियां सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करने वाले योगेशचन्द्र को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जैन समाज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं डीजीपी विवेक जौहरी से मुलाकात करेगा। यह निर्णय रविवार को प्रोफेसर कॉलोनी जैन मंदिर में हुई भोपाल के सभी मंदिरों के […]