देश

J&K: घाटी में शीतलहर जारी, पहलगाम -4.6 डिग्री तापमान के साथ रहा सबसे ठंडा

जम्मू (Jammu)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में शीतलहर (Severe cold wave) जारी है। कल श्रीनगर (Srinagar) और जम्मू के मैदानी (Jammu plains) इलाके घना कोहरा (Dense fog blankets) छा रहा है। घाटी में हालात ज्यादा खराब हैं। पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री (Minimum temperature minus 4.6 degrees) रहा। यह कश्मीर घाटी में सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया।


श्रीनगर के साथ पहाड़ी क्षेत्रों का भी तापमान शून्य से नीचे चल रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित है। बुधवार को लगातार तीसरे दिन कश्मीर में घने कोहरे के कारण दृश्यता 100 मीटर से भी कम रही। इससे वाहनों की रफ्तार थम गई। दिल्ली से श्रीनगर आने वाली कई उड़ानें देरी से पहुंचीं। परिवहन विभाग ने चालकों को एडवाइजरी जारी कर वाहनों को चलाते वक्त एहतियात बरतने की सलाह दी है।

श्रीनगर में माइनस 2.6, गुलमर्ग माइनस 2.8 डिग्री तापमान
कश्मीर चिल्ले कलां की चपेट में है। श्रीनगर का न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 2.8 डिग्री, काजीगुंड में माइनस 3.2, कोकरनाग में माइनस 2.2 और कुपवाड़ा में माइनस 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

Share:

Next Post

दिव्यांग को घिसट-घिसटकर विमान से उतरने को किया मजबूर, एयर कनाडा पर Rs. 81 लाख का जुर्माना

Thu Dec 28 , 2023
लास वेगास (Las Vegas)। एयर कनाडा (Air Canada) को आखिरकार अहसास हो गया होगा कि उसने कितनी बड़ी गलती की थी। कनाडा की परिवहन एजेंसी (Canadian Transportation Agency) ने 97,500 डॉलर (81,20,867 रुपये) का जुर्माना (Fine of $97,500) ठोका है। दरअसल, अगस्त में एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि किस […]