बड़ी खबर

J&K: कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 जवान शहीद

कुलगाम (Kulgam)। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam district) में आतंकियों के साथ मुठभेड़ (encounter with terrorists) में सेना के तीन जवान बलिदान (Three army soldiers sacrificed) हो गए। आतंकियों का सुराग लगाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है। इलाके को घेरकर तलाशी अभियान (search operation) चलाया जा रहा है। यहां दो से तीन आंतकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

भारतीय सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक ट्वीट में बताया कि शुक्रवार को कुलगाम के हालन वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान छिपे आतंकियों ने घेरा सख्त होता देख सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी।


दोनों ओर से हुई गोलीबारी में तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सूत्रों का कहना है कि बलिदान होने वाले जवानों के नाम हेड कांस्टेबल बाबूलाल, सिपाही वसीम अहमद और सचिन बताए जा रहे हैं। हालांकि, सेना ने जवानों के नाम जारी नहीं किए हैं।

अफसर मौके पर डटे :
सेना तथा अन्य सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अफसरों ने मौके पर डेरा डाल रखा है। उनकी निगरानी में तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा घेरा सख्त किया गया है ताकि आतंकी भाग न निकलें।

उधर, श्रीनगर में हमले की फिराक में घूम रहे टीआरएफ के तीन आतंकी गिरफ्तार
श्रीनगर में आतंकी हमले की फिराक में घूम रहे आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के सहयोगी संगठन टीआरएफ (द रजिस्टेंस फ्रंट) के तीन दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 3 हथगोले, 10 पिस्तौल कारतूस, 25 एके-47 के कारतूस व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने खुफिया सूचना मिलने के बाद हरनबल नटिपोरा में टीआरएफ से जुड़े तीन दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया।

आतंकियों की पहचान इमरान अहमद नजर निवासी बाममुला, वसीम अहमद मट्टा निवासी श्रीनगर व वकील अहमद भट निवासी बिजबिहाड़ा के रूप में हुई है। वकील सक्रिय आतंकी था और हाल में जमानत पर बाहर आया था।

Share:

Next Post

Nuh Violence: एक्शन में सरकार, SP व DC नपे, रोहिंग्याओं की 250 झुग्गियों पर चला बुलडोजर

Sat Aug 5 , 2023
चंडीगढ़ (Chandigarh)। नूंह में सांप्रदायिक हिंसा (Nuh communal Violence) के बाद रोहिंग्याओं (Rohingya) की अवैध बस्तियों (illegal settlements) पर जिला प्रशासन का बुलडोजर (bulldozed) चला है और 250 से ज्यादा झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया है। इन रोहिंग्याओं के हिंसा में शामिल होने की जानकारी सामने आई हैं। नूंह हिंसा की गाज पुलिस अधीक्षक […]