भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

शिवराज सरकार की ओर से 1 दिन में 3 लाख युवाओं को नौकरी का तोहफा

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार युवाओ को रोजगार का तोहफा देने वाली है। सरकार 1 दिन में 3 लाख युवाओं को नौकरी देने की योजना बनाई हैं। इस योजना के तहत 12 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में रोजगार मेला लगा कर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। यह निर्णय शिवराज कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में लिया गया।

शिवराज कैबिनेट (shivraj cabinet) की मंगलवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना को शुरू करने पर भी चर्चा हुई, इसके साथ ही स्ट्रेटनिंग टीचिंग लर्निंग एंड रिजल्ट फॉर स्टेटस (Straightening Teaching Learning and Result for Status) कार्यक्रम के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गई। इस कार्यक्रम को 6 राज्यों में पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। सबके लिए शिक्षा (Education), समय शिक्षा अभियान (time education campaign), सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (Sustainable Development Goals) और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (national education policy) 2020 के तहत होगी। बैठक में 4665 करोड़ की थर्मल पावर प्लांट इकाई लगाने को मंजूरी दी गई। अमरकंटक थर्मल पावर प्लांट चचाई में यह इकाई लगाई जाएगी। बैठक में नगर और ग्राम निवेश के नए सेट अप में दफ्तरों के विस्तार पुनर्गठन को मंजूरी दी गई। कैबिनेट में मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना शुरू करने को भी मंजूरी दी गई। इसमें खाद्य सहकारिता कृषि पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग समेत वित्त विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।


कैबिनेट में नई राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना (New National Livestock Mission Scheme) को भी मंजूरी दी गई। कैंसर मरीजों के इलाज के लिए प्रदेश में भोपाल, इंदौर और रीवा मेडिकल कॉलेज में लीनियर एक्सीलेटर उपकरण खरीदी और मेंटेनेंस समेत संचालन को मंजूरी दी गई। यह योजना पीपीपी मोड पर संचालित होगी। कैबिनेट में वाणिज्य कर विभाग कि वार्ड नंबर 22 अंबेडकर चौक जिला बालाघाट की संपत्ति परिवहन विभाग की जिला राजगढ़ की संपत्ति मुरैना शहरी क्षेत्र के मुख्य मार्ग वार्ड क्रमांक 13 जबलपुर की परिसंपत्तियों को निजी हाथों में देने को भी मंजूरी दी गई। सौ फीसदी राशि जमा करने पर यह संपत्ति है निजी हाथों में दिन आएगी।

मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) अगले 2 साल में सरकारी नौकरी में बंपर भर्ती करने की तैयारी में है। सरकार हर विभाग में भर्ती निकालने की कवायद में जुट गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलग-अलग विभागों की रिव्यू बैठक में सरकारी भर्तियों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने बैकलॉग पदों पर भर्तियां निकाल कर उन्हें भरने के लिए कहा। सीएम शिवराज ने गृह विभाग में भी खाली पड़े पद भरने का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा हर साल सरकारी नौकरियों में भर्तियां निकालकर खाली जगह को भरा जाए।

Share:

Next Post

पुलिस स्टेशन पर हाथी और उसके बच्चे बोला धावा, पुलिसकर्मियों को बनाया बंदी

Tue Jan 4 , 2022
नई दिल्ली। केरल (Kerala) में हाथियों (elephants) की एक बड़ी आबादी रहती है। जिसके कारण कई बार आम जनता को परेशानी (Trouble) का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया (video social media)  पर सामने आया है, जिसमें एक पुलिस स्टेशन (police station)  पर एक हथिनी और उसके बच्चे को उत्पात […]