व्‍यापार

अमेजन पर खतरे में 9000 लोगों की नौकरी, फिर होगी छंटनी

नई दिल्ली: आईटी सेक्टर (IT sector) में छंटनियां नहीं रुक रही हैं. Amazon (अमेजन) ने एक बार फिर 9 हजार लोगों को बाहर का रास्ता दिखा रही है. इससे पहले भी कंपनी ने बड़े स्तर पर लोगों को नौकरी से निकाला था. इन छंटनियों की शुरुआत 2022 के अंत में ही हो गई थी. 2023 के पहले महीने में तक कंपनी ने 18000 लोगों को बाहर कर दिया था. छंटनी के पहले दौर में रिटेल, हायरिंग, एचआर और डिवाइस डिपार्टमेंट (device department) से लोगों को निकाला गया था.

इस बार कंपनी बिजनेस, लाइवस्ट्रीमिंग और क्लाउड कम्प्यूटिंग के लोगों को बाहर करने वाली है. खबरों के अनुसार, इस बार भी एचआर के लोगों पर छंटनी की तलवार चलेगी. कंपनी ने इसके लिए मार्च 2023 में घोषणा की थी कि वह 9,000 लोगों की छंटनी करने वाली है. तब कंपनी के सीईओ एंडी जैसी ने छंटनी के बारे में जानकारी दी थी. खबरों की मानें तो अमेजन ने एडवरटाईजिंग टीम से लोगों को निकालना शुरू कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि निकाले जा रहे सभी कर्मचारियों को पूरी सैलरी और दूसरे बेनिफिट्स का भुगतान किया जाएगा. न्यू यॉर्क और न्यू जर्सी के कर्मचारियों का फुल एंड फाइनल 90 दिन और बाकी के शहरों में काम कर रहे कर्मचारियों का हिसाब 60 दिन में कर दिया जाएगा.


वॉल्ट डिज्नी कंपनी (Walt Disney Layoffs) भी लगातार छंटनी कर रही है. कंपनी अगले हफ्ते फिर 15 फीसदी कर्मचारियों को बाहर कर सकती है. इसका मतलब है कि कंपनी करीब 7000 कर्मचारियों को निकालेगी. यह छंटनी अलग-अलग टीमों में की जाएगी. कंपनी एंटरटेनमेंट विभाग में बड़े स्तर पर छंटनी करने वाली है. इसके अलावा टीवी, फिल्म, थीम पार्क और कॉर्पोरेट में काम करने वाले कई लोगों की नौकरियों पर छंटनी की तलवार लटकी हुई है.

संभव है कि 24 अप्रैल तक डिज्नी इन लोगों को छंटनी की जानकारी दे दे. कंपनी छंटनी कर के खर्च में 5.5 बिलियन डॉलर की कटौती करने की योजना बना रही है. फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर 10,000 लोगों को कंपनी से बाहर करने की योजना बना रही है. कंपनी पहले ही जनवरी में 11,000 लोगों की छंटनी कर चुकी है.

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 4 लोगों की मौत

Wed Apr 19 , 2023
कोरिया। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया जिले (korea district) में खडग़वां ब्लाक अंतर्गत ग्राम गढ़तर (bastion) में बुधवार शाम करीब छह बजे छुई मिट्टी की खदान (clay mine) धसकने से बड़ा हादसा हो गया। छुई खदान में घुसकर मिट्टी निकाल रहे चार ग्रामीणों की मौत हो गई। चार अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एक […]