बड़ी खबर व्‍यापार

जेएसपीएल को दूसरी तिमाही में 706 करोड़ रुपये का घाटा

मुम्बई। निजी क्षेत्र में स्टील की दिग्गज देशी, बहुराष्ट्रीय कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) का कुल एकीकृत घाटा चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) मे बढ़कर 706.49 करोड़ रुपये हो गया।

जेएसपीएल ने एक बयान जारी कर कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत घाटा 399.31 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 9,137.43 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल इस अवधि में यह 7,688.62 करोड़ रुपये थी।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का इस्पात उत्पादन एकल आधार पर 18.4 करोड़ टन और बिक्री 19.3 करोड़ टन रहा। यह कंपनी का सर्वोच्च उत्पादन एवं बिक्री स्तर है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

शेर का बच्चा हूं, समृद्ध बिहार बना कर दिखाऊंगा : चिराग पासवान

Sat Oct 31 , 2020
बेगूसराय। लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी सरकार में हर ओर घोटालों का साम्राज्य खड़ा कर दिया है। वह अब कभी बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, वह जेल राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। यहां अफसरशाही चरम पर है, मां दुर्गा […]