भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मप्र में 3,200 करोड़ का निवेश करेगा JSW Group

  • दो नए सीमेंट संयंत्र स्थापित करने की योजना के साथ कंपनी ने मध्य भारत में कदम रखा

भोपाल। जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने मध्य प्रदेश में नए सीमेंट संयंत्र की स्थापना के साथ 3200 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। कंपनी ने घोषणा की कि एकीकृत ग्रीनफील्ड सीमेंट निर्माण सुविधा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में एक स्प्लिट ग्राइंडिंग इकाई की स्थापना भी की जाएगी। कंपनी के अनुसार सम्मिलित रूप से इन दोनों इकाइयों की सीमेंट उत्पादन क्षमता 5 एमटीपीए होगी। निवेश के इस प्रस्ताव को प्रदेश सरकार को दे दिया गया है। इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश में सीमेंट की पूरी एकीकृत इकाई लगाई जा रही है। इसमें 2.5 एमटीपीए क्लिंकर क्षमता, 2.5 एमटीपीए ग्राइंडिंग क्षमता, और 15 मेगावाट की क्षमता वाले वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम वाला पूरा एक प्लांट होगा। सीमेंट प्लांट के साथ उद्योग समूह ने आधुनिक सुविधाओं वाली आवासीय कालोनी के निर्माण की योजना भी प्रदेश में घोषित कर दी है। उत्तर प्रदेश में फिलहाल ग्राइंडिंग इकाई की स्थापना की जाएगी। बुधवार को इंदौर में कंपनी की ओर से निवेश की योजना की घोषणा की गई।



कंपनी के अनुसार बीते दिनों की जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड से जुड़े स्प्रिंगवे माइनिंग में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली है। इस अधिग्रहण से जेएसडब्ल्यू को 106 मिलियन टन का चूना पत्थर का एक बड़ा भंडार उपलब्ध हो गया है। इसके साथ इसमें 2065 तक के लिए वैध खनन पट्टा भी शामिल है। चूना पत्थर की खदान मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित है जो लगभग 500 हेक्टेयर जमीन पर फैली हुई है। कंपनी ने खनन गतिविधियों के लिए अधिकांश विनियामक अनुमोदन प्राप्त कर लिए हैं। सीमेंट प्लांट की स्थापना भी पन्ना जिले के पास ही की जाएगी। इसके पास ही कंपनी प्लांट व आवासीय कालोनी समेत अन्य सुविधाएं विकसित करेगा। इस समूह का यह पहला प्लांट प्रदेश में होगा।

Share:

Next Post

खड़गे के समर्थन में खुलकर उतरे 'G-23' के यह नेता, सोनिया को लेकर कही ये बात

Fri Oct 14 , 2022
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) पार्टी के नए अध्‍यक्ष का चुनाव जैसे-जैस नजदीक आता जा रहा है. उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी के समर्थन में भी नेता अब खुलकर सामने आने लगे हैं. अभी तक एक प्रत्‍याशी के समर्थन में द‍िग्‍गज नेता खुलकर तारीफ या समर्थन नहीं कर पा रहे थे. लेक‍िन अब यह स‍िलस‍िला तेजी से शुरू […]