उज्जैन। बिजली कंपनी में कार्यरत जूनियर तथा सहायक इंजीनियरों ने गुरुवार से ग्वालियर में आंदोलन का शंखनाद कर दिया। उनकी प्रमुख मांग पदोन्नति को लेकर है। प्रदेश की बिजली कंपनियों में कार्यरत जूनियर एवं सहायक इंजीनियरों के संगठन म.प्र.वि.मं. पत्रोपाधि अभियंता संघ द्वारा 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 सितम्बर से आन्दोलन शुरू किया गया। जिसमें पूरे प्रदेश में वृत स्तर पर जूनियर व सहायक इंजीनियर एकत्रित होकर मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया और अधीक्षण यंत्री को प्रमुख सचिव के नाम ज्ञापन दिया। संघ के प्रांतीय महासचिव जी. के . वैष्णव ने बताया कि प्रदेश में लगभग 3500 जूनियर तथा सहायक इंजीनियर द्वारा वर्षों से पदोन्नति की मांग की जा रही है जबकि 700 पद रिक्त होने के बावजूद शासन यह भर्ती नहीं कर रहा है।
इसके अलावा करंट चार्ज दिए जाने, 2018 के पश्चात भर्ती कनिष्ठ यंत्रियों को समान वेतन एवं ग्रेड पे देने व सहायक यंत्री की नवीन भर्ती पर रोक लगाई जाने तथा नई भर्ती कनिष्ठ यंत्री के पद पर करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। आगामी से 14 से 18 अक्टूबर तक वर्क टू रुल तथा 21 अक्टूबर को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया जाएगा यदि फिर भी मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो 25 अक्टूबर को दीपावली पश्चात अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
खस्ताहाल स्पॉट की कर रहे मार्किंग, बारिश खुलते ही मरम्मत उज्जैन। उज्जैन-इंदौर रोड की बार-बार मरम्मत के चलते सरफेस खराब हो रही है। इसको सरपट बनाने के लिए डामर की लेयर चढ़ाई जाएगी। खस्ताहाल स्पॉट को चिह्नांकित करने का काम शुरू हो गया है। बारिश खुलते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उज्जैन-इंदौर रोड […]
18 साल बाद शहर पहुँचे आचार्यश्री को शासन ने दिया राजकीय अतिथि का सम्मान-आज अवंती पाश्र्वनाथ तीर्थ से निकला जुलूस उज्जैन। आचार्य श्रीमद विजय नित्यानंद सुरीश्वरजी का शुक्रवार को जयकारों के बीच मंगल प्रवेश हुआ। वे मुनि मोक्षानंद विजयजी व साध्वी मंडल के साथ भैरवगढ़ की ओर से विहार कर आगर नाका पहुँचे जहां समाजजनों […]
कलेक्टर ने कहा पूरे मामले की जाँच कराई जा रही है जेल अधीक्षक बोली हमसे पूछा गया आपके यहाँ से 8 लोगों का जीपीएफ निकला क्या?-पूरे संभाग की उप जेलों में भी हुआ कांड उज्जैन। भैरवगढ़ जेल तथा उसके अधीन उप जेलों में करीब 600 कर्मचारी काम करते हैं एवं पिछले एक-डेढ़ वर्ष के दौरान […]
माता-पिता सहित एक बच्चा और ऑटो चालक गंभीर घायल-आयशर चालक वाहन छोड़ भागा उज्जैन। देवास रोड पर आज सुबह चार बजे भीषण टक्कर में एक बालिका की मौत हो गई। रेलवे स्टेशन पर एक परिवार टे्रन से उतरा और ऑटो रिक्शा में देवास रोड स्थित शिवांश सिटी के लिए रवाना हुआ। नागझिरी के समीप मारुति […]