उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सुबह से कड़क रही बिजली..तेज बारिश हुई

  • मौसम बदलने के साथ ठंड भी बढ़ी-आज सुबह तेज आवाज में बादल गडग़ड़ाते रहे

उज्जैन। आज सुबह 8 बजे तक लगभग 12 घंटे की अवधि में दूसरी बार मावठे की बरसात हो गई। करीब आधे घंटे तक तेज मावठे की बरसात ने सुबह कई इलाकों की सड़कों सहित लोगों को भी भिगोकर रख दिया। पानी इतना तेज था कि आधे घंटे में ही 4 मिमी से ज्यादा बरसात हो गई। पिछले 24 घंटों से मौसम में फिर परिवर्तन आया है। उत्तर पूर्वी हवाओं की दिशा बदने के बाद से कल दिनभर बादल छाए रहे। शाम 6 बजे से मावठे की रूक-रूकर बरसात होने लगी थी। आज सुबह पौने 8 बजे तक मौसम बिल्कुल साफ था लेकिन कुछ ही देर में काले बादल घिरकर आए और गरज के साथ बरसने लगे।


आधे घंटे के लगभग पुराने शहर के करीब-करीब सभी इलाकों में तेज बरसात हुई। सर्दी के चलते पहले से ही सुबह लोग ठंड से ठिठुर रहे थे, ऊपर से मावठे की बरसात ने और सर्दी बढ़ा दी। अचानक शुरु हुई मावठे की बारिश के चलते सुबह इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा जैसा माहौल हो गया था। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर आया था। नई सड़क, लोहे का पुल क्षेत्र, जूना सोमवारिया, गोपाल मंदिर क्षेत्र में सड़कों पर दोनों ओर नालियाँ जाम होने से पानी आ गया था।

दो दिन रहेगा असर
वेधशाला अधीक्षक डॉ. आर.पी. गुप्त ने बताया कि उत्तर पूर्वी हवाओं के थमने के बाद से एक बार फिर कम दबाव का क्षेत्र मालवांचल में बना है। इसका असर अगले दो-तीन दिन और रहेगा। हालांकि दो दिन से छाए बादलों के कारण न्यूनतम तापमान आज सुबह भी साढ़े 12 डिग्री तक पहुँच गया था। अधिकतम तापमान भी 20 से 22 डिग्री के बीच बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के लौटने के बाद एक बार फिर उत्तर पश्चिमी हवाएँ चलेंगी और आने वाले दो-तीन दिन बाद फिर से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी।

Share:

Next Post

सरकारी स्कूल बढऩे थे लेकिन घट गए, 500 स्कूल कम हुए

Fri Jan 7 , 2022
एक शाला परिसर योजना बनी उज्जैन के लिए अभिशाप उज्जैन। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा लागू की गई एक शाला-एक परिसर योजना के चलते उज्जैन सहित पूरे जिले भर में सरकारी स्कूलों की संख्या सिमट गई है। अर्थात स्कूल कम कर दिए गए हैं क्योंकि एक ही स्कूल परिसर में कक्षा 6 से लगाकर 10 वीं […]