आचंलिक

कांग्रेस सरकार आने पर सिख समाज के साथ न्याय किया जायेगा : कमलनाथ

  • वरिष्ठ नेता प्रतापसिंह गुर सहित समाज के वरिष्ठजन मिले श्री कमलनाथ से एवं स्वागत किया

महिदपुर रोड। सिख समाज जनसेवा के प्रति समर्पण भाव रखने वाला समाज है। इस समाज के लोग अपने त्यौहारों जैसे बैशाखी, लौहड़ी, सिख गुरू साहेबान के गुरूपर्व बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं और बड़ी उत्सुकता के साथ बिना भेद-भाव के बड़े-बड़े लंगरों का आयोजन कर लोगों की सेवा पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से करते हैं। कांग्रेस सरकार आने पर उनकी मांगों को उनकी मांगों को दृष्टिगत रखते हुए सिख समाज के साथ न्याय किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज अपने निवास पर आयोजित सिख समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों, विभिन्न जिलों से आये गुरूद्वारा साहेब के अध्यक्षगण, कमेटी मेंम्बर्स व समाजबंधुओं की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। कमलनाथ ने कहा कि चार महीने बाद विधानसभा के चुनाव होना है।


भाजपा सरकार हर हथकंडे को अपनाकर आप लोगों को भ्रमित कर गुमराह करने का प्रयास करेगी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस सरकार आने ने आप सभी की समस्याओं का ध्यान रखा जायेगा और आपकी जो भी मांगे हैं उसे कांग्रेस वचन में शामिल कर उसे पूरा किया जायेगा। आप सभी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में पूरी निष्ठा से जुट जायें और किसी भ्रमजाल का शिकार न हो। मप्र कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सचप्रीत सिंह (सच सलूजा) ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये सिख समाज की ओर से विभिन्न समस्याओं को कमलनाथ के समक्ष अवगत कराया। बैठक में इंदौर, जबलपुर, भोपाल ग्वालियर, ओबेदुल्लागंज, धार, उज्जैन, खंडवा, बुरहानपुर, सहित प्रदेश के विभिन्न जि़लों के सिख समाज के प्रतिनिधियों और वरिष्ठजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के मोर्चा संगठनों की प्रभारी श्रीमती शोभा ओझा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जे. पी. धनोपिया, विधायक पी. सी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद, सिख समाज के नरेन्द्र सिंह पांधे, प्रताप सिंह गुर, दलवीर सिंह जस्सल, देवेन्द्र सिंह राजू, सुरजीत सिंह बिल्ले, सरजीत सिंह सरीनग, हरचरण सिंह चावला आदि सहित सिख समाज के अन्य प्रतिनिधि व पदाधिकारीगण उपस्थित थे। सिख समाज पदाधिकारी की श्रीमती पवित्र कौर ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

Share:

Next Post

सिंधिया पहुंचे आदिवासी सम्मेलन में पारम्पारिक नृत्य किया, हजारों का जनसमूह उमड़ा

Sat Jul 8 , 2023
पंचायत मंत्री,जिपं अध्यक्ष सहित नेता अफसर रहे मौजूद गुना। आज केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बमौरी विधानसभा के ग्राम सिमरोद में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शिरकत की। सम्मेलन में मौजूद हजारों आदिवासीओं, कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आदिवासी समाज के पारंपरिक लोक नृत्य पर को देखकर अपने आप को रोक नहीं […]