देश

कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों के पहनावे को लेकर दिया विवादित बयान

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने लड़कियों के पहनावे (girls clothes) पर कमेंट किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि वह शूर्पणखा (shurpanakha) जैसी देखती है. महिलाओं को हम देवियां कहते हैं, लेकिन उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता. कैलाश विजयवर्गीय ने जैन समाज के कार्यक्रम (Programs of Jain Samaj) में लड़कियों को शूर्पणखा बताया.

विजयवर्गीय ने कहा लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं, महिलाओं को हम देवियां कहते हैं, लेकिन उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता, शूर्पणखा जैसी दिखती हैं. विजयवर्गीय ने आगे कहा कि, आजकल जब रात को निकलता हूं तो लड़कों को नशे में देखता हूं तो ऐसा मन करता है कि उतर के चार पांच धर दूं. विजयवर्गीय ने कहा कि, ‘भगवान कसम हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोल रहा…’

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं, इसी के चलते एक बार फिर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महिला एवं युवतियों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जैन समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से महिला एवं युवतियों के कपड़ों को लेकर कहा कि युवतियां एवं महिलाएं जिस तरह से आजकल गंदे एवं भदे कपड़े पहनती हैं, जिन महिला एवं युवतियों को हम देवी के रूप में देखते लेकिन उनमें देवियों का स्वरूप ही नहीं दिखता है. उनके कपड़ों के कारण वह शूर्पणखा जैसी दिखती हैंं.


कैलाश विजयवर्गीय ने जहां महिला एवं युवतियों के कपड़ों को लेकर बयानबाजी करते हुए दिखे तो वहीं उन्होंने युवकों को लेकर भी बयानबाजी की. कैलाश विजयवर्गीय ने युवकों को लेकर कहा,कि जब रात में निकलता हूं तो लड़कों को नशे में देखता हूं तो ऐसा लगता है कि उतरकर चार-पांच धर दूं.बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हमेशा इस तरह के बयान देते रहते हैं. लेकिन इंदौर में जिस तरह से नाइट कल्चर की शुरुआत हुई है, उसके बाद इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के दृश्य सामने आते रहते हैं, जब देर रात युवतियां एवं युवक नशे में धुत होकर गिरते हुए नजर आते हैं. जिस तरह से कैलाश विजयवर्गीय ने महिला एवं युवतियों के कपड़ों को लेकर बयान दिए हैं उस तरह के बयान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पहले भी दे चुके हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के युवतियों एवं महिलाओं के पहनावे को लेकर दिए गए बयान से निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा सकती है. कांग्रेस जमकर बीजेपी को घेरने के प्रयास भी कर सकती है. फिलहाल अब देखना होगा कि जिस तरह से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं को कपड़ों को देखते हुए सूप नखा जैसे शब्दों का प्रयोग किया है उसको लेकर निश्चित तौर पर प्रदेश की राजनीति गरमाने के आसार हैं.

विजयवर्गीय ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी की शोभायात्राओं के दौरान हुई सांप्रदायिक झड़पों में राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भूमिका को संदिग्ध करार दिया था. विजयवर्गीय ने दावा किया था कि खुद ममता बनर्जी चाहती हैं कि उनके राज्य में सांप्रदायिक तनाव हो ताकि वह इसका सियासी फायदा उठा सकें. भाजपा महासचिव ने यह आरोप भी लगाया कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी या हनुमान जयंती की शोभायात्राओं में रुकावट पैदा करने वाले लोगों को खुद राज्य सरकार ‘सुरक्षा’ देती है.

Share:

Next Post

MP: अंबेडकर महाकुंभ में एक लाख की भीड़ जुटाएगी BJP, इतने करोड़ का आएगा खर्च

Fri Apr 7 , 2023
ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा की नजर अब आदिवासी वोट बैंक (tribal vote bank) के बाद अनुसूचित जाति (एसटी) वर्ग के वोटों पर है। इसलिए भाजपा सरकार (BJP government) ग्वालियर में 16 अप्रैल को अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai […]