राजनीति

कैलाश विजयवर्गीय बोले- ममता राज में झंडा फहराना भी अपराध!


कोलकाता । पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के खनाकुल क्षेत्र में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में विवाद हुआ। ये विवाद एक हिसंक झड़प में बदल गया, जिसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई। बीजेपी ने आरोप टीएमसी पर आरोप लगाया है कि सुदर्शन प्रमाणिक नाम बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पीट पीटकर की है।

दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद तब हुआ जब 15 अगस्त को हुगली जिले के खनाकुल क्षेत्र में टीएमसी और बीजेपी दोनो अपनी पार्टी ऑफिस के बाहर तिरंगा फहराने के लिए जमा हुए थे। हुगली जिला पुलिस (ग्रामीण) अधीक्षक तथागत बसु ने के मुताबिक मामले में अभी-तक 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। तथागत बसु ने कहा, फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता है। हमें अबतक किसी की ओर से भी औपचारिक शिकायत तक नहीं मिली है।

मामले पर बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ममता राज में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराना भी अपराध हो गया! आरामबाग क्षेत्र के भाजपा के बूथ कार्यकर्ता सुदर्शन प्रमाणिक की इसी मामले में हत्या कर दी गई। शक है कि ये #TMC के गुंडों का काम है। आज हमें इस गुंडा राज से मुक्त होने का संकल्प लेना ही होगा।बीजेपी ने कहा- टीएमसी के गुंडों ने हमला कर की बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की है ।

स्थानीय मीडिया से बात करते हुए आरामबाग के बीजेपी प्रभारी बिमान घोष ने आरोप लगाया है कि उनके कार्यकर्ता सुदर्शन प्रमाणिक की हत्या टीएमसी के गुंडों ने की है। उन्होंने कहा, सुदर्शन (कार्यकर्ता) बूथ लेवल पर काफी सक्रिय नेता थे। 15 अगस्त को सुबह वह तिरंगा फहराने की तैयारी में थे। लेकिन इसी बीच टीएमसी के गुंडों ने ऊनपर हमला किया और उनकी हत्या कर दी।

Share:

Next Post

राहुल का पीएम मोदी पर तंज, कहा उन्‍हें सेना की क्षमता पर भरोसा नहीं

Sun Aug 16 , 2020
नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रविवार को हमला करते हुए कहा कि उन्हें अपनी सेना के शौर्य और क्षमता पर विश्वास नहीं है। श्री गांधी ने कहा कि पूरा देश सेना पर गर्व करता है और देशवासियों को अपनी सेना के पराक्रम और क्षमता पर विश्वास […]