मनोरंजन

कमल हासन ने फिल्म Kantara देखते ही किया ऋषभ शेट्टी को फोन, कही ये बड़ी बात

मुंबई: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) स्टारर ‘कांतारा’ (Kantara) इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है जिसका देशभर में डंका बज रहा है. फिल्म के हर एक सीन को लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और इसके जरिए एक बार फिर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री गौरवान्वित हुई है. 350 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी फिल्म की कई बड़े स्टार और निर्देशक सराहना की है. रजनीकांत (Rajnikanth) ने तो इस फिल्म के निर्देशक और एक्टर ऋषभ शेट्टी को सम्मानपूर्क शॉल ओढ़ाया. साथ ही एक गोल्ड चैन के साथ एक लॉकेट भी उपहार में दिया है. रजनी द्वारा कन्नड़ फिल्म की प्रशंसा किए जाने के बाद कमल हासन ने भी कांतारा की तारीफों के पुल बांधे हैं.

विक्रम अभिनेता ने कांतारा स्टार को फोन पर दी बधाई
विक्रम अभिनेता ने हाल ही में 16 करोड़ के बजट से बनी फिल्म कांतारा देखी और इसे एक प्रेरणादायक फिल्म बताया. इतना ही नहीं कमल हासन (Kamal Haasan) को ये फिल्म इतनी अपीलिंग लगी कि उन्होंने ऋषभ शेट्टी को फोन किया और कहा कि इस तरह की कहानी बहुत प्रेरणादायक है. मालूम हो कि कांतारा की स्टोरी लाइन जंगल की आग की तरह फैल रही है और जो भी इसे देखता है, किसी दूसरे से इसका गुणगान करता है और फिल्म को थिएटर में देखने योग्य बता रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे कर लिए हैं और अभी भी ग्लोबल लेवल पर 1000+ स्क्रीन पर चल रही है. फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया, यूके, कनाडा, यूएई और यूएसए में भी 50 दिन पूरे किए हैं. भारत में इसके अभी भी 900+ स्क्रीन पर शो जारी हैं और लोग सिनेमाघरों तक खिंचे चले आ रहे हैं.


कांतारा की कहानी पर ऋषभ शेट्टी की राय
फिल्म के बारे में ऋषभ ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, ‘कांतारा 18वीं सदी में शुरू होती है और 19वीं सदी तक चलती है. यह लोककथाओं की तरह है, जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही है. मैं इस कहानी को लोककथाओं के माध्यम से बताना चाहता था. मुझे लगता है कि भारतीय भावनाएं देश में अच्छी तरह से प्रतिध्वनित होती हैं; इसलिए जड़ वाली कहानियां अच्छी तरह से काम करती हैं. डांस नंबर देखने या फाइट करने के लिए एक जैसी कहानियों वाले कई प्लेटफॉर्म हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है. बड़े पैमाने पर तत्वों और मनोरंजन के साथ व्यावसायिक फिल्मों के लिए एक दर्शक वर्ग है, लेकिन अब उस पर हावी हो गया है. आज लोग जड़ वाली कहानियां चाहते हैं जिससे वे इससे जुड़ते हैं, उनकी परवरिश होती है और जब तक जुड़ता है तब तक कांतारा जैसी और कहानियां काम करेंगी.’

अगर आप कंतारा के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि कि अगले वीक 24 नवंबर, 2022 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने की संभावना है. इस फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने ही लिखा है और वे ही इसके डायरेक्टर हैं. उन्होंने ही इसमें शिवा का लीड रोल प्ले किया है, यही वजह है कि हर कोई उनके हुनर का मुरीद हो गया.

Share:

Next Post

गूगल मैप्स में जोड़ा गया गाड़ी संबंधित जबरदस्त फीचर, मिलेगी जरूरी जानकारी

Sun Nov 20 , 2022
नई दिल्ली: गूगल मैप्स के दुनिया भर में करोड़ो यूजर्स हैं. भारत में भी इस ऐप को काफी पसंद किया जाता है. समय-समय पर गूगल मैप्स में कई सेवाएं जोड़कर इसे और यूजर फ्रेंडली बनाया जाता है. हाल ही में गूगल ने मैप्स में एक नया फीचर जोड़ा है जिससे कार चालकों को बहुत मिलने […]