इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कमलनाथ ने सिलावट के चेहरे पर दरवाजा बंद किया : सिंधिया


पहली बार मात्र साढ़े 8 मिनट में ही अपना भाषण पूरा कर लौट गए सिंधिया

इन्दौर। सांवेर के चन्द्रावतीगंज में कल जल्दी लौटने की आपाधापी में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मात्र साढ़े 8 मिनट में ही अपना भाषण खत्म कर दिया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से कमलनाथ ने सिलावट के चेहरे पर दरवाजा बंद कर दिया था, उसी तरह से आप भी कमलनाथ के चेहरे पर दरवाजा बंद कर दो।

चन्द्रावतीगंज में हेलिकाप्टर उतारने की व्यवस्था नहीं थी तो सिंधिया का हेलिकाप्टर सांवेर में उतारा गया और वहां से उन्हें चन्द्रावतीगंज में सभा स्थल पर ले जाया गया। सभा में सांसद शंकर लालवानी, चुनाव प्रभारी रमेश मेंदोला, जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर सहित स्थानीय भाजपा नेता मौजूद थे। सिंधिया ने आते ही माइक थामा और सीधे अपनी बात पर आ गए। उन्होंने कहा कि 15 महीने में ये लोग नोट बनाने में लगे रहे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ-साथ उन्होंने दिग्विजयसिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि दोनों गद्दारों की सरकार को सिंधिया और सिलावट ने धूल चटा दी। सिंधिया ने कहा कि सिलावट जब सांवेर की जनता के लिए उनके पास गए तो उन्होंने सिलावट के चेहरे पर दरवाजा बंद कर दिया। अब सांवेर की 3 लाख जनता का दरवाजा 3 तारीख को इनके लिए बंद होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शिवराज और मेरी सोच विकास की है। किसानों की उन्नति और युवाओं को रोजगार देने की है। जब हम एक हो गए हैं तो दूसरी तरफ क्या बचा है? मात्र साढ़े 8 मिनट में वे इधर-उधर की बात कर मुद्दे पर ही बोले और कहा कि जनता के सामने दो विकल्प हैं- एक वो जोड़ी है, जिन्होंने मध्यप्रदेश का सत्यानाश किया और दूसरी ओर तुलसी सिलावट, ज्योतिरादित्य और शिवराज की जोड़ी, जो आपके लिए जिंदगीभर समर्पित है।

Share:

Next Post

मप्र के विकास का रोड मैप... भाजपा ने आज 28 विधानसभा क्षेत्रों में जारी किया संकल्प पत्र

Wed Oct 28 , 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार थमने में चार दिन बाकी हैं, ऐसे में आज 28 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा संकल्प पत्र जारी कर रही है। भाजपा ने इसे विकास का रोडमैप बताया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान मलहरा, अनूपपुर और सांची में पूर्व सीएम उमा भारती के साथ जारी करेंगे संकल्प पत्र। वहीं प्रदेश […]