भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

समर्थन मूल्य पर नहीं हो रही खरीदी उपवास करेंगे कमलनाथ-दिग्विजय

  • कांग्रेस का आरोप मप्र में 6 माह में 267 मंडियों में से 47 मंडी बंद हो गई

भोपाल। प्रदेश में भाजपा एक ओर जहां कृषि कानूनों को लेकरे किसान सम्मेलन आयोजित कर रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश में कृषि मंडियां बंद करने और समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल की खरीदी नहीं होन के विरोध में उपवास करने जा रही है। मप्र कांंगे्रसके नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह समेत अन्य कांग्रेस नेता उपवास करेंगे। प्रदेश भर ब्लॉक स्तर पर कांग्रेसी सड़क पर उतरेंगे। नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में जारी किसान आंदोलन का प्रदेश कांग्रेस ने समर्थन करते हुए सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस नेता प्रदेश मुख्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर तक किसानों के समर्थन में उपवास रखेंगे। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि कौन से जिले में कब आंदोलन होगा, इसका कार्यक्रम जल्दी ही जारी किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में 6 माह में 267 मंडियों में से 47 मंडी बंद हो चुकी है। मंडियां बंद होने की जानकारी सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपए है, लेकिन समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं हो रही है। उन्होंने सरकार के समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदी के दावों को खोखला बताया। जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि आज बीजेपी के मंत्री किसानों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। किसानों को टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ चीन-पाकिस्तान के साथ कनेक्शन बता रहे है।

Share:

Next Post

आदिवासी क्षेत्रों में 5760 प्राथमिक स्कूल बंद, मर्ज

Wed Dec 16 , 2020
एक परिसर एक शाला के रूप में संचालित होंगी 4760 पाठशालाएं भोपाल। आदिम-जाति कल्याण विभाग ने 20 जिलों के 89 आदिवासी विकासखण्डों में एक ही परिसर में विभिन्न स्तर की संचालित शालाओं को राज्य शासन के एक परिसर-एक शाला के अनुरूप संचालित किये जाने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के 10,506 स्कूलों को एकीकृत […]