देश मध्‍यप्रदेश

छल-कपट से आई कमलनाथ सरकार ने बंद कर दी थी जनकल्याणकारी योजनाएं : शिवराज

छिंदवाडा/इटारसी। भाजपा (BJP) ने जनकल्याणकारी योजनाएं (public welfare schemes) बनायी और उसका क्रियान्वयन भी किया। पिछले 15 सालों में सारी योजनाओं से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा था, लेकिन कुछ समय के लिए छल कपट से प्रदेश में आयी कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) ने सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थी। अब भाजपा की सरकार है, जिसने संबल योजना फिर चालू की। जिनके नाम इस योजना से कट गए हैं, उन सभी को जोड़ दिया जायेगा।


यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को छिंदवाडा और इटारसी में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल करते हुए कहा, वे जवाब दें कि उन्होंने संबल योजना क्यों बंद की थी?

मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को छिंदवाडा और इटारसी चुनाव प्रचार पर थे। उन्होंने छिंदवाडा में महापौर प्रत्याशी अनंत धुर्वे सहित जिले के समस्त नगरीय निकाय के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जिसके पश्चात स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर इटारसी पहुंचे। इटारसी में नर्मदापुरम और इटारसी के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा को जिताने की अपील की।

छिंदवाड़ा मॉडल के नाम पर जनता का अपमान कर रहे कमलनाथ
मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा में कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ ने सिर्फ विकास की बातें की है। छिंदवाडा में 1600 करोड़ रुपये का माचागोरा डेम भाजपा सरकार ने बनाया। आज पीने का पानी माचागोरा डेम से आ रहा है। कांग्रेस सरकार में यहां सिंचाई काम्पलेक्स बन रहा था और सिंचाई काम्पलेक्स ऐसा कमाल की काम हुआ ही नहीं और पैसा पूरा निकाल लिया गया। सिंचाई काम्पलेक्स का पैसा कहां गया? यह जवाब कमलनाथ को देना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में यह लोग 1600 करोड़ का मेडीकल कॉलेज बना रहे थे। 1600 करोड़ इसलिए कि ठेकेदारों को मिल सके। जबकि हम लोग छिंदवाडा में 750 करोड का मेडीकल कॉलेज बना रहे हैं, जिसके लिए इन्होंने 1600 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे, उसे 750 करोड़ रुपये में बनाकर हम देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता के पैसों की बर्बादी की। उनकी हमेशा नीति रही कि ज्यादा पैसा स्वीकृत करो ताकि इधर उधर कुछ निकल जाए। मुख्यमंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि क्या यही छिंदवाड़ा मॉडल है। यह छिंदवाडा की जनता का अपमान है।

बेटियों को स्कूटी देने का वादा कर साइकिल देना भी बंद किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में कितना अंतर है यह इस बात से साफ होता है कि चुनाव में इन्होंने जो वादे किए थे सत्ता में आते ही उन वादों से मुकर गए। कमलनाथ ने स्कूल जाने वाली बेटियों को स्कूटी देने की बात कही थी। सरकार बनते ही कांग्रेस ने भाजपा सरकार के समय दी जाने वाली साइकिल देना भी बंद किया। किसानों के कर्जमाफी के नाम पर ठगा और ढाई लाख तक किसी को नहीं दिया। किसी भी युवा को 4 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गांव, गरीब और हर वर्ग की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीब कल्याण के मिशन को साकार कर रहे हैं। हमारी सरकार ने उज्जवला गैस कनेक्शन दिए। स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया। 50 प्रतिशत महिला आरक्षण भाजपा सरकार की देन है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, लेकिन छिंदवाड़ा में न हमारा सांसद और न हमारा विधायक। जिससे छिंदवाडा के विकास में अवरोध पैदा होता है। अब महापौर और सभी पार्षद भाजपा के बना दें, मैं वादा करता हूं कि विकास के लिए धन की कमी नहीं आयेगी। छिंदवाड़ा का पर्याप्त विकास होगा।

शहीद परिवार से मिले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री चौहान छिंदवाडा प्रवास के दौरान बीते दिनों कश्मीर के बारामुला में पदस्थ छिंदवाडा के रोहनाकला के लाल शहीद भारत यदुवंशी के निवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि शहीद का परिवार अब हमारा परिवार है। दुख की इस घडी में शहीद परिवार के साथ है। मां भारती की सेवा के लिए जिन्होंने अपनी जिन्दगी दे दी, ऐसे परिवार का ध्यान रखना हमारा परम कर्त्तव्य है। भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय से भी चर्चा करूंगा और प्रदेश सरकार तो यथोचित सहायता करेगी ही।

मैंने जीवन का पहला चुनाव प्रचार इटारसी से शुरू किया
मुख्यमंत्री चौहान ने इटारसी में कहा कि इटारसी से मेरा गहरा लगाव है। मेरी राजनैतिक जीवन की पहचान यही से शुरू हुई है। 1973-74 में जब नगरपालिका चुनाव थे तब यहां की गलियों में घूम घूमकर चुनाव प्रचार किया। नगरपालिका चुनाव में मेरे जीवन का पहला चुनाव प्रचार था। उन्होंने कहा कि स्थानीय चुनाव महत्वपूर्ण होते है। इटारसी को सुंदर शहर और स्वच्छ शहर बनाया है तो वह भाजपा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राष्ट्रपति चुनाव में सरकार का मास्टर स्ट्रोक

Sun Jun 26 , 2022
– डॉ. विपिन कुमार राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाकर भाजपा नीति राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने विपक्ष को दुविधा में डाल दिया है। यह निर्णय न केवल विपक्ष को घेरने का प्रयास है बल्कि इसके राजनीतिक मायने भी हैं। सरकार का यह मास्टर स्ट्रोक है। इसका असर आगामी लोकसभा चुनाव के साथ […]